बस्तर

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से दो हजार लोगों को किया जाएगा चश्मा वितरित -लुंकड़
04-Aug-2022 8:28 PM
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से दो हजार लोगों को किया जाएगा चश्मा वितरित -लुंकड़

जगदलपुर, 4 अगस्त। महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से फिर से 9 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच शिविर, चश्मा वितरण और निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा लोगों को दी जा रही है। उक्त जानकारी  संस्था के सदस्य अनिल लुक्कड़ और शिवनारायण चांडक ने गुरुवार को पत्रकार भवन के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दी।

पत्रकारवार्ता के दौरान अनिल लुक्कड़ ने कहा कि नेत्र जांच मशीनों से लैस वाहन में मरीजों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा की जाएगी। नेत्र जांच शिविर के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय डॉक्टर भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा कम से कम 2000 लोगों को चश्मा वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि यदि मीडिया और स्थानीय नागरिकों का पूरा सहयोग मिला तो 3000 चश्मा वितरण भी किया जा सकता है, 4 दिन के इस कार्यक्रम में 6 अगस्त को सिंधु भवन 7 अगस्त को बस्तानार ब्लाक के ग्राम बड़े किलेपाल समुद्र सामुदायिक भवन में 8 अगस्त को शहर के गोयल धर्मशाला में और 9 अगस्त को माहेश्वरी भवन कुमारपारा में निशुल्क जांच शिविर आयोजित होगा।

शिविर स्थल पर है नेत्र रोगियों का पंजीयन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा। यदि मोतियाबिंद ऑपरेशन की स्थिति निर्मित हो गई तो अस्पताल में इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस नेत्र जांच शिविर का लाभ बस्तर के ग्रामीणों को पहुंचे, इसमें अपना पूरा सहयोग दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news