बस्तर

प्रदेश शालेय क्रीड़ा स्पर्धा शुरू, फुटबॉल, योगा, डॉज बॉल, टेबल टेनिस में चार दिनों तक जौहर दिखाएंगे खिलाड़ी
04-Aug-2022 9:01 PM
प्रदेश शालेय क्रीड़ा स्पर्धा शुरू, फुटबॉल, योगा, डॉज बॉल, टेबल टेनिस में चार दिनों तक जौहर दिखाएंगे खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 अगस्त।
प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत आज जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में हुई। कलेक्टर चंदन कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए स्पर्धा के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा जोन से पहुंचे खिलाडिय़ों ने मार्चपास्ट किया। जामवाड़ा और जगदलपुर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नारायपुण के फुटबॉल खिलाड़ी राजेश कोर्राम ने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। फुटबॉल, योगा, डॉज बॉल, टेबल टेनिस में चार दिनों तक खिलाड़ी जौहर दिखाएंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि कई ऐसे बच्चे हैं, जिनमें अद्भुत खेल कौशल होता है, किन्तु उन्हें अवसर नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता ऐसे ही खेल कौशल से भरपूर खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान करता है, ताकि वे अपने कौशल के प्रदर्शन से देश-दुनिया में अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले बच्चे जब प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं, तब वे अन्य खिलाडिय़ों के खेल कौशल को भी देख पाते हैं। इससे उनके खेल कौशल का विकास होने के साथ ही आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।
 
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बस्तर में भी विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचनाओं का विकास हुआ है, जो बहुत ही कम जगह उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों का बस्तर की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि वे यहां खेल भावना के साथ पूरे समर्पण के साथ खेलें। उन्होंने यहां खेलों के आयोजन को बस्तर के लिए सौभाग्य बताते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी इस सुंदर धरती से सुंदर यादें लेकर जाएं।

नगर निगम की सभापति कविता साहू ने खेलों में शामिल होने पहुंचे सभी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर में खेलों का आयोजन खुशी का अवसर है। उन्होंने परिश्रम और संघर्ष को सफलता के लिए आवश्यक बताते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने भी संबोधित किया।
 
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आरएस चैहान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजेन्द्र डेकाटे, जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा,  सहायक संचालक  विजेन्द्र डोंगरे, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडे, श्री आशीष चैहान, खण्ड स्त्रोत समन्वयक गरुण मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।

चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जोन की मेजबानी में फुटबॉल, योगा, डॉज बॉल और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसमें सुब्रतो फुटबॉल में 14 और 17 वर्ष आयुवर्ग के बालक व 17 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाएं, योगा में 14, 17 और 19 वर्ष आयुवर्ग की बालक व बालिकाएं, डॉज बॉल में 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं और टेबल टेनिस में 14, 17 व 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक व बालिकाएं अपना खेल जौहर दिखाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news