रायगढ़

बेरोजगारी भत्ता-रोजगार दिलाने भाजयुमो का हल्ला बोल प्रदर्शन
04-Aug-2022 11:29 PM
बेरोजगारी भत्ता-रोजगार दिलाने भाजयुमो का हल्ला बोल प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में बेरोजगारों को उनका अधिकार दिलाने अभियान की शुरूआत की गई। प्रदेश के भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है। 

इस अभियान के तहत सारंगढ़ विकास खंड के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के भारत माता चौक पर धरना प्रदर्शन किया वही तहसील कार्यलय का घेराव कर अपना विरोध जताया ।

इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश ने  आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था। अपने घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिनों के भीतर प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मगर आज तीन साल बीत जाने के बावजूद वादा पूरा नहीं हुआ। आज प्रदेश के लाखों युवाओ को बेरोजगारी के चलते कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भूपेश सरकार रोजगार को लेकर गंभीर नहीं है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं की इन समस्याओं को ध्यान में रखकर युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में रोजगार दो भूपेश सरकार का आंदोलन चलाया जा रहा है। 

प्रदर्शन कारियो ने एसडीएम कार्यालय घेराव के पश्चात सारंगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता दिलाने की ओर पहल करने अपनी बात कही वही उनकी मांग पर अमल नही किये जाने की स्थिति में युवा मोर्चा के बड़े आंदोलन पर जाने की चेतावनी भी दी।

इसके शुरूआत में आज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व्दारा पूरे प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के नवजवान साथी हजारो की संख्या में उपस्थित रहे थे,साथ ही जिले से आये पुलिस फोर्स की टीम बड़ी संख्या में चप्पे चप्पे पर तैनात दिखे।


इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, जिला पंचायत सदस्य अजय नायक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय डनसेना ,प्रवीण द्विवेदी,हरिनाथ खूंटे,जिला महामंत्री सूरज शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता,नगर मंडल अध्यक्ष नयन बेहार,हितेश अजगल्ले,संजीव शर्मा,उमेश विश्वकर्मा,दीपक साहू,जीतू जोल्हे,जवाहर नायक,केराबाई मनहर,ज्योति पटेल,भुवन मिश्रा,जगन्नाथ केशरवानी,जुगल केशरवानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी,रविन्द्र पटेल,देवेंद्र रात्रे,चिंता साहू,मनोहर पटेल,भूतनाथ पटेल,अमित अग्रवाल,कुलकित चंद्रा,मीरा जोल्हे,देवकुमारी लहरे,नंदिनी वर्मा,अजय गोपाल,गजानन्द गढ़तिया,मनोज जायसवाल,राजेश जायसवाल,सत्येंद्र बरगाह,रामकुमार थूरिया,सुखराम अनंत,संगीत ठाकुर,रवि तिवारी,किशन गुप्ता,टीकाराम पटेल,मनोज लहरे,भुनेस्वर चन्द्रा,संजय चौधरी,अमरदीप सिंग,प्रशांत सिंह,ओमकार तिवारी,नीतीश चौहथ,आकाश मिश्रा,अभय अग्रवाल,अभिनव थवाईत,रितेश अजगळे,आशुतोष गोस्वामी,अजय देवांगन,राहुल महाजन,लाभांश,कृष,ईशान,राहुल केशरवानी,आकाश ठाकुर,दिलीप साहू,आकाश यादव,पिंटू शुक्ला,प्रकाश यादव,राजेश स्वर्णकार,ऋषि,गुलशन सुमन,अनुज जायसवाल,खिलेश साहूबुद्धेश्वर साहू, हेम चरण निषाद, राहुल निषाद,  अजय निषाद, पितांबर यादव, रामकुमार पटेल,  लीलाराम निषाद, यशपाल साहू, ध्रुव कुमार साहू, टोष राम साहू, सूरज कुमार चंद्रा,मोहन पटेल,राजकिशोर पटेल,भीमसेन पटेल,जगेश चौहान,शिवेंद्र,मनीष नायक,तरुण अग्रवाल,बलराम पटेल,राजेश नायक,भोजराम पटेल,संतोष पटेल,हिमांशु चौधरी,रमेश महाराज, राजाराम ,ईश्वर साहू ,अनुज जायसवाल, झगेंद्र साहू, समीर चौहान, प्रमोद यादव, राजेश पटेल, देव जटवार, पुष्कर साहू, धनेश पटेल, योगेश साहू, दुर्गेश साहू,अमन शर्मा,सेष कुमार प्रधान,सुमित प्रधान,जीतू जोल्हे  ,योगेश सोनी, राहुल अजगल्ले,कमलेश कुरे,कोमल दुबे,नीलध्वज जांगड़े,निराजनाथ खुटे,सुनील टंडन,गोलू सत्यम,बेदप्रकाश रात्रे, करन साहू,पवन निराला,मानसाय सोनी,फिरत टंडन,मनोज जांगड़े,अजय मनहर,नरेश मनहर, गजानंद मनहर उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news