बालोद

राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 को, स्पर्धाएं
04-Aug-2022 11:30 PM
राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 को, स्पर्धाएं

दल्लीराजहरा, 4 अगस्त। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भाला फेक (जैवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में संपूर्ण भारत वर्ष में 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाया जा रहा है। 

बालोद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सुरेश वर्मा एवं सह सचिव संजय रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशानुसार बालोद जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा 7 अगस्त को प्रात: 11 बजे पुलिस मैदान डौंडी में आयोजित बालोद जिला स्तरीय भाला फेक (जेवलिन थ्रो ) दिवस का आयोजन किया गया है। बालोद जिला स्तरीय भाला फेक प्रतियोगिता 14 वर्ष ,16 वर्ष ,18 वर्ष एवं 20 वर्ष के बालक एवं बालिका वर्ग के साथ पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित है। 

बालोद जिला खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा,  क्रीड़ा समन्वयक सपन जेना एवं बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े के मार्गदर्शन में आयोजित भाला फंेक दिवस के आयोजन में बालोद के विकासखंडों में खेल संगठनों, खेल प्रशिक्षकों, क्रीड़ाश्री की सहभागिता से खिलाडिय़ों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news