बलौदा बाजार

रोका छेका के तहत पशुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं, सरपंच सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत
04-Aug-2022 11:34 PM
रोका छेका के तहत पशुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं,  सरपंच सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
ग्राम पंचायत सुढ़ेली के आश्रित ग्राम बोईरडीह जनपद पंचायत बलौदाबाजार में रोका छेका अभियान  का पालन नहीं होने पर ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम अफसरों को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं की देखभाल एवं चारा पानी की व्यवस्था के लिए सभी बोईरडीह के किसान  गांव के सरपंच लताबाई भरद्वाज से सम्पर्क किए  सरपंच से मुलाकात नही हुआ लेकिन उसके पति ने शासन से कुछ भी नही मिलता मैं कुछ नही कर सकता आप लोगों को जो करना है कर लो बोलकर सबको वापस कर दिया तब ग्रामीणों ने सचिव मोहनमति पैंकरा से मुलाकात की उसने तार घेरा मे पशुओं को रखने की बात कही और चारे पानी की व्यवस्था करवा दूंगी करके कहा 7 गांव के पंचो द्वारा भी किसी प्रकार का सहयोग नही मिलने पर बुधवार तक कुछ व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी से सम्पर्क किया।  

बुधवार को अभिषेक तिवारी की अगुवाई में ग्राम बोईरडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर रजत बंसल के नाम अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोपाल वर्मा के नाम सह कार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान को ज्ञापन सौंप कर सरपंच एवं सचिव की शिकायत की तथा गांव में आवारा मवेशियों के रख रखाव एवं चारे पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई। 

विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन अपनी लागू की जा रही योजनाओं का जब तक सख्ती से पालन नही कराएगी गावों एवं शहरों में ये समस्या बनी ही रहेगी। अत: आग्रह है कि गौठानों एवं कांजी हाउस में पशुओं के रख रखाव एवं चारे की व्यवस्था हो साफ सफाई हो और लापरवाही बरतने वाले गौठान संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन देने के दौरान ग्राम बोईरडीह से रमेश चतुर्वेदी, नीलू सिंह मनहरे, गोरेलाल कुर्रे, शिवशंकर, लहराम मनहरे, कैलाश, बृजभूषण जांगड़े, वीरेंद्र जांगड़े, परशराम सोनवानी आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं अधिकारी से तत्काल पशुओं के लिए व्यवस्था कराने की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news