बालोद

रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से बालोद की छात्रा की मौत
04-Aug-2022 11:36 PM
रस्तोगी कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से बालोद की छात्रा की मौत

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 अगस्त।
भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के घटना में के ग्राम जेवरतला की रहने वाली कामनी चुरेंद्र की फूड पॉइजनिंग के चलते मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ रहा है और बालोद जिला एनएसयूआई ने बालोद स्थित रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज के ब्रांच भारत नर्सिंग कॉलेज का आज घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। 

बालोद स्थित शाखा में एनएसयूआई ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ जीवन गढऩे जहां छात्राएं जाती है वहीं पर प्रबंधन द्वारा छात्राओं की जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

भारती कॉलेज ऑफ नर्सिंग का घेराव
बालोद जिले में रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की उपशाखा स्थापित है यहां भी छात्र-छात्राएं पड़ती है जिसका आज एनएसयूआई ने घेराव किया और प्रबंधन को चर्चा के लिए बुलाया परंतु यहां के स्थानीय प्रबंधन ने कहा कि हमारे हाथ में कुछ नहीं है और जो भी होगा हमारे मुख्य शाखा और मुख्य प्रबंधक ठीक करेंगे।

50 लाख रुपए मुआवजे की मांग

यहां पर प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई ने रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग से बालोद जिले की रहने वाली छात्रा कामिनी सुरेंद्र की मृत्यु पर पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि की मांग की है और एक हफ्ते का समय दिया है उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर पीडि़त परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता तो वे यहां पर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

दर्शनकारियों ने कहा करेंगे मॉनिटरिंग
नर्सिंग कॉलेज में आज प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने प्रबंधन को कहा कि प्रत्येक सप्ताह हम यहां पर आकर खाने की सामग्रियों का जांच करेंगे क्योंकि हमने एक बहन खोया है और नहीं चाहते कि घटिया खाने की वजह से किसी और की मृत्यु हो।

जब प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो बालोद थाने की टीम भी वहां पर मौजूद रहे और यहां पर प्रबंधन से चर्चा की मांग लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता अधिक रहे गेट पर ताला लगा दिया गया था और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन से एक व्यक्ति चर्चा के लिए बाहर आया यहां पर उन्होंने कहा कि मैं आप सब की बातों को अपने प्रमुख प्रबंधक तक पहुंच जाऊंगा और कोई भी निर्णय लेना मेरे हाथ में नहीं है।

पीडि़ता को मिले न्याय
बालोद शहर एनएसयूआई के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया और यहां पर एनएसयूआई के अध्यक्ष साजन पटेल पदाधिकारी दानिश खान अनीश खान सहित अन्य लोगों ने कहा कि हम एक 10 सदस्यीय टीम गठन करेंगे जो ऐसे संस्थानों में जाकर भोजन इत्यादि की जांच पड़ताल करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर न्याय नहीं मिलता है तो फिर रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी ब्रांच में एनएसयूआई द्वारा बारी-बारी प्रदर्शन किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news