रायपुर

जिंदगी में जितनी जरूरत शिक्षा की, उतनी ही संस्कारों की भी-राष्ट्रसंत ललितप्रभजी
05-Aug-2022 5:52 PM
जिंदगी में जितनी जरूरत शिक्षा की, उतनी ही संस्कारों की भी-राष्ट्रसंत ललितप्रभजी

रायपुर, 5 अगस्त। अच्छे संस्कार आदमी को कभी भी अंधेरे की ओर नहीं जाने देते, अच्छे संस्कार हमेशा आदमी को उजाले की तरफ लेकर जाते हैं। जिंदगी में जितनी जरूरत शिक्षा की होती है, उतनी ही जरूरत संस्कारों की हुआ करती है। हम सबने यह पढ़ा और जाना है कि राम-कृष्ण-महावीर बचपन में गुरुकुल जाया करते थे, वहां उन्हें शिक्षा और दीक्षा दोनों दी जाती थी।

जीवन में शिक्षा के साथ दीक्षा अर्थात् संस्कारों की महती आवश्यकता होती है। संस्कार ही वो पूंजी होती है जो आदमी के बुढ़ापे तक काम आती है, संस्कार वो पूंजी होती है जो उसके दादा-दादी के, माता-पिता के काम आती है। संस्कार वो पूंजी होती है जो आदमी के पग-पग पर काम आती है।’’

ये प्रेरक उद्गार राष्ट्रसंत महोपाध्याय श्रीललितप्रभ सागरजी महाराज ने आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में जारी दिव्य सत्संग जीने की कला के अंतर्गत परिवार सप्ताह के चतुर्थ दिवस गुरुवार को ‘क्यों जरूरी है कार से पहले संस्कार’ विषय पर व्यक्त किए।

राष्ट:संत चंद्रप्रभजी द्वारा परिवार की खुशिहाली के राज पर रचित भजन ‘चलो हम ऐसा वृक्ष लगाएं, जिसकी शीतल छाया में हम खुशियों को महकाएं...’ का गायन करते हुए संतप्रवर ने श्रद्धालुओं को घर में बच्चों-बड़ों को सुसंस्कारों के सृजन की प्रेरणा दी।

संतप्रवर ने आगे कहा कि हमें अपने घर में सुख का ऐसा वृक्ष लगाना चाहिए कि उसकी छाया पड़ोसी के घर तक भी जाए। आज के विषय- क्यों जरूरी है कार से पहले संस्कार पर श्रद्धालुओं का ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने ‘हमारी कार-संस्कार’ इसे तीन बार बोलकर दुहराने का अनुरोध किया।

संतश्री ने कहा कि जिंदगी तो सांप-सीढ़ी के खेल की तरह है। जीवन में हमेशा यह बोध हमेशा बनाए रखें कि संस्कार उस सांप-सीढ़ी के खेल के सीढ़ी की तरह है जो हमेशा ऊपर ले जाया करती है और गलत आदतें उस सांप की तरह है जो आदमी को हमेशा नीचे गर्त में ले जाया करता है। 

अंतिम चरण में जाकर भी यदि जीवन में गलत आदतों का सांप यदि पलता रहा तो आदमी ऊपर जाकर सीधा वापस धड़ाम से नीचे गिर जाता है।

 लिबास बदलोगे तो चेहरा सुंदर लगेगा और पसीना बहाओगे तो जिंदगी सुंदर हो जाएगी। संतप्रवर ने कहा कि संस्कारों की हमारे जिंदगी में पग-पग पर जरूरत है।

हमारे यहां तो गर्भ को भी संस्कार माना गया। जन्म, विवाह और यहां तक कि मृत्यु को भी संस्कार माना गया। जन्म से लेकर मृत्यु तक आदमी को संस्कारों की जरूरत होती है।

 वे माता-पिता अधम होते हैं जो अपने बच्चों को जन्म देकर भाग्य के भरोसे छोड़ देते हैं, वे माता-पिता मध्यम होते हैं जो अपने बच्चों को जन्म से लेकर बहुत सारी सुविधाएं देते हैं। जितना आप बच्चों की शिक्षा और उनकी सुविधाओं के सजग हैं, उतने ही सजग उनमें संस्कारों के बीजारोपण के लिए सजग हो जाएं। ताकि बच्चे अपने अच्छे और नेक भविष्य का निर्माण कर सकें।

बच्चों को संस्कारित करने के लिए बड़ों को घर का माहौल हमेशा अच्छा रखना चाहिए। बच्चे रौंधी हुई कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। यह आपके हाथ में हैं, आप चाहे तो उस मिट्टी से मंगल कलश या ठंडा पानी देने वाली सुराही बना लें और चाहे तो  जी का जंजाल पैदा करने वाली चिलम बना लें।

ससुराल भेजने से पहले बेटी को बनाएं परफेक्ट

संतश्री ने कहा कि हर महिला अपने जीवन में एक बात हमेशा याद रखे कि वह अपनी बहु के साथ हमेशा मां की भूमिका निभाए और अपनी बेटी के साथ हमेशा सास की भूमिका निभाए। यह बहुत गहराई की बात है, अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी सुसराल जाकर यश और गौरव लेकर आए तो उसके सुसराल जाने से पांच साल पहले उसके साथ एक सास की भूमिका अदा कर दो, ताकि उसे आप ससुराल के लिए परफेक्ट तैयार कर सकें। अपनी बेटी के लिए इससे बड़ा दहेज और क्या हो सकता है कि आपने अपनी बेटी को उसके पांव पर खड़ा करके, परफेक्ट तैयार करके उसे ससुराल के लिए रवाना किया है। अमरीका के पूर्व राष्ट:पति अब्राहम लिंकन ने अपने बेटे के स्कूल शिक्षक को पत्र लिखकर यह कहा कि मैं चाहूता हूं कि आप मेरे बेटे को राष्ट:पति का बेटा न समझें, उसे एक सामान्य व्यक्ति का बच्चा मानें ताकि वह भी पूरे अनुशासन से गुजरे। उसे उस हर दुविधा से गुजारें जिससे कि हर गरीब का बच्चा गुजरता है ताकि वह अपने जीवन के लिए परफेक्ट तैयार हो सके।

 

बच्चों के मोह में धृतराष्ट: न बन जाएं

संतश्री ने कहा कि अगर आप बच्चों के मोह में धृतराष्ट: बन गए तो मानकर चलना एक दिन आपके बच्चों में से दुर्योधन और दु:शासन बाहर निकलकर आएंगे। याद रखें- दुनिया में जब भी किसी ने खोया है तो सोकर खोया है, और जब भी किसी ने पाया है तो जाग कर पाया है। नौ-नौ, दस-दस बजे तक घर पर बच्चे सोए हुए हैं, यह घर के लिए ज्यादा अच्छी बात नहीं है। ऐसा कर आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं दे रहे हैं। जरूरत पडऩे पर आप अपने बच्चों को बहुत लाड़ दीजिए पर जब बात अनुशासन की आए तो ये हाथ लाड़ करने के लिए भी है और वक्त पडऩे पर मारने के लिए भी है। इतने कमजोर पिता मत बनिए कि बोलने के पहले सोचना पड़े कि इसको बुरा तो नहीं लग जाएगा। आज उसको बुरा लग रहा है पर कल उसका भविष्य सुधर जाएगा। अगर आपने यह सोचकर कि इसको बुरा लगेगा और कुछ नहीं कह रहे हैं तो कल उसका भविष्य बुरा हो जाएगा।

 

अगर आप पिता हैं तो निभाएं कुम्हार की भूमिका

संतप्रवर ने कहा कि आपको अपने बच्चों को सुघढ़ बनाने, उन्हें संस्कारवान बनाने कुम्हार की भूमिका अदा करनी होगी, जैसे कुम्हार दो हाथों से घड़ा बनाता है, ऊपर से वह घड़े को ठोंकता भी है और भीतर उसे सहलाता भी है। हर अभिभावक को अपने घर में बच्चों के लिए कुम्हार की भूमिका अदा करनी ही चाहिए। ऐसा कभी न करना- केवल ठोकोगे तो घड़ा बिगड़ जाएगा और केवल सहलाओगे तो भी घड़ा बिगड़ जाएगा। अगर बच्चे में कोई गलत चीज आ गई है तो इसका जवाबदार केवल बच्चा नहीं है, उसके दादा-दादी, मम्मी-पापा, उसके बड़े भाई-बहन भी जवाबदार हैं क्योंकि समय रहते अगर उन्होंने उस बच्चे को ठीक कर दिया होता तो आज ये नौबत नहीं आती।

समय रहते आप अपने बच्चों में सही संस्कारों का बीजारोपण कर दें। अपने बच्चों को घर का गमला मत बनाओ कि रोज पानी दो तब ही वह अपने पांव पर खड़ा रहे, उसे रोज पानी देना पड़े, अगर बना सको तो अपने बच्चों को जंगल का पौधा बनाओ जिसे कोई पानी न दे तो भी वह अपने बलबूते खड़ा रहे। ये क्या पौधे आपने खड़े कर दिए कि गमले में एक दिन पानी न दिया तो पौधे मुरझा जाए। इसीलिए आज हम एक मानसिकता बनाते हैं कि हम अपने बच्चों को कार देने की योजना बाद में बनाएंगे, संस्कार देने की योजना पहले बनाएंगे। याद रखें अगर संस्कार दिए बगैर कार दे दी तो कार गलत रास्ते पर जाएगी, पर पहले दिए हैं संस्कार उसके बाद दी है कार तो वह कार सही दिशा में जाएगी। बच्चों को केवल चाँद-सितारे छूने की प्रेरणा मत दो, अगर दे सको तो उन्हें माँ-बाप और बड़ों चरण छूने के संस्कार दो। ताकि बुढ़ापे में आपके साथ, आपके पास रहकर सुख-दुख में आपके भागीदार बन सकें। 70 फीसदी माँ-बाप आज घर में अकेले पड़े हैं और बच्चे अपनी बीवीयों को साथ लेकर बाहर निकल गए हैं। अमरीका में रहने वाले बेटे को अपनी माँ की तब याद आती है जब उसकी पत्नी की डिलिवरी का समय आता है। यही आज अनेक परिवारों की कड़वी सच्चाई है। मैं ये नहीं कहता कि बच्चों का भविष्य ना संवारों। पह इतना जरूर कहुंगा कि उनका भविष्य संवारने की चक्कर में अपना भविष्य ना बिगाड़ लेना। उनको इस तरह लायक भी ना बना दें कि वे एक दिन आपको कुछ भी ना समझें।  दुनिया में सबसे पहले प्यार आदमी को अपनी माँ से मिलता है, एकमात्र माँ है जिसका प्यार जन्म से पहले नौ महीने पहले ही मिलना शुरू हो जाता है। गर्भ धारण करने के समय से ही अपनी आने वाली संतान में शुभ संस्कारों के बीजारोपण के लिए अच्छे कार्य, सद्साहित्य का अध्ययन करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news