रायपुर

श्रीरामचरितमानस दुनिया के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथों में से एक
05-Aug-2022 6:05 PM
श्रीरामचरितमानस दुनिया के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथों में से एक

रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महन्त रामसुन्दर दास  गुरुवार को  मानस भवन भाटागांव, में सरयूपारीण ब्राह्मण समाज तथा जोरा में ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित तुलसी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। महन्त दास ने कहा कि- गोस्वामी तुलसीदास जी कृत रामचरितमानस विश्व के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथों में से एक है? यह धार्मिक ग्रंथ तो है साथ ही साथ इसमें सामाजिक जीवन के आदर्शों को दर्शाया गया है। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने जिस कल्प में रामचरितमानस की रचना की उसकी उपयोगिता वर्तमान में उससे अधिक है! मानस भवन भाटागांव के कार्यक्रम में विशेष रूप से रमाकांत शुक्ला, सुभाष तिवारी, पंडित ज्योतिषाचार्य, कैलाश नाथ तिवारी, साईं नगर जोरा के अध्यक्ष अमित सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सूर्यवंशी, इंद्रकुमार ठाकुर, श्रीमती तुलसी साहू, निलेश वर्मा तथा छोटे लाल ठाकुर, डॉ अजय कुमार कोष्टा, नीरा सोनी, निशा सोनी मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news