रायगढ़

गबन के आरोपी को ही जांच दल में किया गया शामिल
05-Aug-2022 7:16 PM
गबन के आरोपी को ही जांच दल में किया गया शामिल

जांच अफसरों के सामने ही सचिव ने सरपंच को घुडक़ाकर की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 अगस्त।
गबन के आरोपी को ही जांच दल में शामिल करने व सरपंच को घुडक़ाकर की बात करने का मामला सामने आया है। एक पत्रकार ने आपत्ति की, तब कहीं जाकर उसको जांच दल से हटाया गया।

ज्ञात हो कि विकासखंड सारंगढ़ के सबसे बड़े पंचायत ग्राम पंचायत गुढिय़ारी जिसमें दलित महिला सरपंच हेमलता अरिल्ले,  सारंगढ़ एसडीएम सीईओ सारंगढ़ एवं कलेक्टर को इस आशय की शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत गुढिय़ारी के सचिव दौलत राम जयसवाल ने उसको धोखे में रखकर लगभग 43 लाख रूपये शासन की राशि को निकालकर गबन किया है। 
बताया जाता है कि इस मामले की जांच के लिए पहुंचे अधिकारी जहां जिस सचिव के ऊपर गबन का आरोप है, उसी को ही जांच अधिकारी जांच में शामिल किए थे। ग्राम पंचायत गुढिय़ारी के ही एक पत्रकार के द्वारा सचिव को जांच दल में शामिल किए जाने की घोर आपत्ति की, तब कहीं जाकर उसको जांच दल से हटाया गया।

इतना ही नहीं जांच से बौखलाए सचिव ने जांच अधिकारियों के सामने ही महिला सरपंच को घुडक़ाकर  आंख दिखाकर दबाने का प्रयास किया, जिसको उक्त गांव के ही पत्रकार द्वारा आपत्ति कर कहा गया कि सरपंच हमारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और हमारे ग्राम की प्रथम नागरिक है, इसलिए जांच अधिकारियों के सामने ही इस तरह से सरपंच के साथ व्यवहार  करना सचिव को शोभा नहीं देता है, तब जांच अधिकारियों ने सचिव को विनम्रता से पेश आने की हिदायत दी।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत गुढिय़ारी के पंचों द्वारा इसी राशि की गबन के नाम से उक्त महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए स्थानीय एसडीएम को शिकायत कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन किया है, वहीं उक्त महिला सरपंच ने कहा कि मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाकर मुझे धोखा में रख कर सचिव द्वारा उक्त तिरालिस लाख रुपये सचिव द्वारा मुझे धोखे में रखकर आहरण किया गया, जिसकी जांच के लिए मैं एसडीएम सारंगढ़ एवं कलेक्टर रायगढ़ को अनुरोध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news