बलौदा बाजार

तुलसीदास की भक्ति में शक्ति-अलका
05-Aug-2022 7:29 PM
तुलसीदास की भक्ति में शक्ति-अलका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 5 अगस्त।
खल्लारी विधानसभा के ग्राम भालूचूआ कोटन पाली सराईपाली में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर आयोजित तुलसी जयंती कार्यक्रम में अलका चंद्राकर पहुंची कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामचरित मानस की पूजा अर्चना एवं गोस्वामी तुलसीदास के चल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई तत्पश्चात रामायण गान  प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर अलका चंद्राकर ने कहा कि रामचरितमानस के जरिए संपूर्ण मानव जाति को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ते हुए श्री राम को जन-जन के राम बना देने वाले गोस्वामी तुलसीदास को जन-जन के कवि कहा जाता है तुलसीदास जी पत्नी के धिक्कारने  पर सांसारिक मोह माया से विरक्त होकर सन्यासी अर्थात गोस्वामी हो गए थे तुलसीदास जी का विवाह अत्यंत विदुषी महिला  रत्नावली से हुआ था तुलसीदास रत्नावली से बहुत प्रेम करते थे। 

तुलसीदास जी अपने गुरु नरहरी दास से शिक्षा दीक्षा लेने के बाद ही उन्हें रामचरित मानस लिखने की प्रेरणा मिली तुलसीदास जी ने रामचरित मानस को जरिया बनाकर भारतीय समाज को भगवान श्री राम के रूप में ऐसा दर्पण दिया जिसके सामने हम बड़ी आसानी से अपने गुणों का मूल्यांकन करते हुए अपनी मर्यादा करुणा दया शौर्य साहस और त्याग का आकलन कर श्रेष्ठ इंसान बनने की ओर प्रवृत्त हो सकते हैं तुलसीदास जी ने धर्म तथा त्याग को जीवन का मंत्र मानते हुए अपनी रचनाओं के माध्यम से असत्य पाखंड लोग अंधविश्वासी में डूबे समाज को जगाने का हर संभव प्रयास किया।

इस अवसर पर प्रीतम दीवान पूर्व विधायक दुबेलाल साहू सरपंच  अनिता डोमन साहू सरपंच अंजोर ठाकुर  पिलेश्वर पटेल संजय मालवे  ज्योति साहू ऋतु वैष्णव विनोद दीवान दयालु महराज हेमा चंद्राकर जीवन जगत हरिनाथ साहू रोहित चंद्राकर राजू तांडी, रोहित साहू पुनीत साहू कन्हैया नायक आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news