बलौदा बाजार

बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, नहरों से पानी छोडऩे की मांग
05-Aug-2022 8:12 PM
बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, नहरों से पानी छोडऩे की मांग

सूखा सावन, छल रहे बादल, तरस पड़े खेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अगस्त।
मानसून बारिश के लिए सबसे अनुकूल माने जाने वाले सावन माह बीतने को है और आधे से भी ज्यादा दिन सुखे में ही बीत रहा है। सावन माह में दो-तीन दिनों को छोडक़र अब तक सही ढंग से बारिश ही नहीं हुई है जिससे मौसम में अब तक ठंड तक नहीं है। खेती भी प्यासे हैं। पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को सावन में ही सूखे की चिंता सताने लगी है।

मुंडा कोलिहा बरदा जुड़ा पैजनी कुम्हारी कोहरौद लाहोद डोटोपार गिंदोला धाराशिव धौराभाठा खटियापाटी सुंढेला धनगांव जामडीह, चिरपोटा सहित अंचल में पिछले बारह पन्द्रह दिनों से बारिश नहीं होने से सावन माह में घुटनों तक पानी भरे रहने के बजाय खेतों में पानी नहीं है जिससे किसानी कार्य पिछड़ रहा है। 

मुंडा के कृषक संतोष वर्मा मेला राम रजक कृतराम वर्मा अशोक वर्मा हरिशंकर वर्मा तेजा वर्मा कोहरौद के हंस राम रजक नरेंद्र वर्मा पन्नालाल रजक रतीराम वर्मा बाल्मीकि साहू रितेश साहू धाराशिव के बंसीलाल चेलक छवि रजक कुम्हारी के पुनाराम लोधी नूतन पैकरा मल्लिंन के निरेंद साहू लोक नाथ साहू गेंद राम साहू ने बताया कि सावन माह में सावन की झड़ी तो सपने जैसे हो गया है। सावन के महीने में खेती के लायक बरसात नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। खेतों में पानी नहीं है इस समय धान की फसल को पानी की जरूरत है। खेतों में पानी नहीं होने से किसानी कार्य रुक गए हैं।

बंद नहीं हुए घरों के कूलर पंखे 
सामान्य तौर पर सावन माह लगने के साथ घरों के एसी कूलर और पंखे लगभग बंद हो जाते हैं किन्तु इस वर्ष अब तक सावन माह में बारिश नहीं होने की हालात के चलते मौसम के बने उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। पिछले बारह पन्द्रह दिनों से बारिश नहीं होने से तेज गर्मी व उमस से घरों के एसी कूलर व पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। अत्यधिक तेज गर्मी से खेतों में पानी नहीं होने से धान की फसल को बचाने के लिए क्षेत्र के चिंतित किसानों ने शीघ्र ही नहर से पानी छोड़े जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news