कोण्डागांव

आंगनबाड़ी में मनाया वजन त्यौहार
05-Aug-2022 8:20 PM
आंगनबाड़ी में मनाया वजन त्यौहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 अगस्त। 
सुपोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को कुपोषण से बचाने और सुपोषित बनाने के उद्देश्य से समूचे जिले में 1 से 15 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को केशकाल परियोजना अंतर्गत ढोढरापारा के आंगनबाड़ी केंद्र में 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वनलता शिंदे ने बताया कि आज हमने कुल 56 बच्चों का वजन किया, जिसमें 3 बच्चे मध्य कुपोषित पाए गए। ऐसे बच्चों की माताओं को समझाइश दी गई है कि बच्चों के लिए साफ सफाई के साथ साथ खाने-पीने के संबंध में आवश्यक सावधानियां बरतें। साथ ही उन्हें रेडी टू इट के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान अंगबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता दुबे, सोनिया यादव, अंजुम बानो, सहायिका प्रभा मंडावी आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news