बीजापुर

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
05-Aug-2022 9:37 PM
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रैली निकाली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  5 अगस्त।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को बीजापुर जि़ला मुख्यालय में जि़ला कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती महँगाई और बेरोजग़ारी के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जि़ला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी जुटे रहे।

यहां नये बस स्टैंड में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया है। देश में कृषि क्रांति, संचार क्रांति, रेल सेवा,  देश की प्रतिष्टित हवाई अड्डे, बीएसएनएल, बड़ी सिंचाई परियोजनायें, उच्च शिक्षा, हाईवे सडक़ें, एमएस, हाल, एनएमडीसी, स्केल, एनटीपीसी, जैसे संस्थानों को स्थापित किया है, जिन्हें मोदी सरकार और भाजपा षड्यंत्र पूर्वक निजीकरण कर देश की बहुमूल्य संपत्ति को अपने चुनिंदा उद्योगपति मित्रों को बेच रही है। साथ ही देश के संवैधानिक संस्थाए जैसे चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, जैसी प्रतिष्ठित  संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश की लोकतांत्रिक ढांचे को तहस-नहस करने में कोई भी कोरकसर भाजपा और मोदी सरकार नही छोड़ रही है यदि कोई मोदी सरकार के खिलाप बोलता है जनता के मुद्दों को उठता है तो उसे ईडी और आईटी जैसे संस्थाओं के माध्यम से दवाव बना कर जेल में डालकर देश की लोकतंत्र को ख़त्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों के कारण आज देश महंगाई का दंश झेल रहा है पेट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की क़ीमतें आसमान छू रही है बेरोजग़ारी देश के इतिहास में अब तक सबसे अधिक है। आज पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी त्रस्त हैं।

विक्रम मंडावी ने मोदी सरकार और भाजपा को साल 2014 में देश की जनता से किए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार, प्रति व्यक्ति के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए देने के वादों का क्या हुआ। रोजग़ार देना तो दूर उल्टे मोदी सरकार के अपने आठ साल के कार्यकाल में देश में बेरोजग़ारी अपने चरम पर है और महंगाई देश के इतिहास में सबसे अधिक है। मोदी सरकार अपने किए वादों से मुकरते हुए विपक्षी पार्टियों को परेशान कर आम जनता के आवाज़ को कुचल रही है मोदी सरकार ने कफऩ और स्कूली बच्चों के कापी, किताब, पेन, पेंसिल जैसी वस्तुओं पर जबरन जीएसटी लगाकर उनसे भी रुपए कमा कर अपने उद्योग पति मित्रों को लाभ पहुँचा रही है।

आज मोदी सरकार और भाजपा की नीतियां हम दो अर्थात् नरेंद्र मोदी और अमित शाह और हमारे दो अर्थात् अडानी और अम्बानी के लिए है। मोदी सरकार और भाजपा को देश की 135  करोड़ जनता से कोई मतलब नही हैं।

विक्रम मंडावी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है, केंद्र की मोदी और भाजपा की सरकार के खि़लाफ़ आम जनमानस में आक्रोश है। केंद्र सरकार से माँग है कांग्रेसी नेताओं को डराना बंद करें और महंगाई कम कर देश के बेरोजग़ार युवाओं को रोजग़ार दें। उपस्थित लोगों को कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में चारों ब्लॉक से आए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news