जशपुर

राज्य स्तर पर जिले के 5 शाला व जिले स्तर पर 38 शालाओं को किया जाएगा सम्मानित
06-Aug-2022 4:16 PM
राज्य स्तर पर जिले के 5 शाला व जिले स्तर पर 38 शालाओं को किया जाएगा सम्मानित

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अगस्त।
समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 अंतर्गत जशपुर जिले के 38 शालाओं को जिला स्तरीय एवं 05 शालाओं को राज्य स्तरीय पर पुरस्कृत किया  जाएगा। उक्त पुरस्कार 15 अगस्त 2022 को पुरस्कृत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालयों का चयन कलेक्टर  रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में किए गए विभिन्न उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य स्तर पर चयनित शाला में दुलदुला विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला दुलदुला, कुनकुरी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बांसनताला,  प्राइवेट डीएव्ही पब्लिक स्कूल कण्डोरा,  प्राइवेट संत मेरिस इंग्लिश मीडियम स्कूल कुनकुरी एवं जशपुर विकासखंड के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम नवीन आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल जशपुर का चयन किया गया है।

इसी प्रकार जिला स्तर पर सब कैटेगरी में चयनित 30 विद्यालयों में शासकीय इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल पत्थलगांव,  प्राइवेट होलीक्रास बीटीआई पत्थलगांव, शासकीय  मिडिल स्कूल रघुनाथपुर, प्राइवेट संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल पत्थलगांव, शासकीय प्राथमिक शाला मक्कापुर, शासकीय मीडिल स्कूल पुरानीबस्ती, शासकीय बालक मीडिल स्कूल खरसोता,  शासकीय प्राथमिक शाला भेलवांटोली, प्राईवेट राधे कृष्ण रेसिंडेंटल स्कूल बेहराटोली, शासकीय  मीडिल स्कूल  बातनीडांड, शासकीय बालक मीडिल स्कूल करडीह,  प्राइवेट  संत मेरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल कुनकुरी, शासकीय हाईस्कूल लोधमा, जनता हायरसेकेण्डरी स्कूल जुमईकेला, शासकीय मीडिल स्कूल खारपानी, शासकीय मीडिल स्कूल छेराघोघरा, देव मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग, शासकीय जे.एल.एन. मॉडल मीडिल स्कूल जशपुर, शासकीय बालक प्राथमिक शाला बुनियादी जशपुर, प्राईवेट  देव पब्लिक स्कूल बाधरकोना जशपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम नवीन आदर्श हायरसेकेण्डरी स्कूल जशपुर,  प्राइवेट एसएसएम प्राथमिक शाला जशपुर, शासकीय जेएलएन मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल जशपुर, शासकीय बालक प्राथमिक शाला तपकरा, शासकीय प्राथकि शाला  कोरवा टोली, शासकीय मीडिल स्कूल टीपनटोली, शासकीय प्राथमिक शाला रौंदी, प्राईवेट नोतरडेम इंग्लिश मीडियम  मीडिल स्कूल जुराडांड, शासकीय प्राथमिक शाला जुजगू शामिल है। ओवर ऑल केटेगरी में 8 जिला स्तर पर चयनित प्राईवेट संत मेरिक इंग्लिश मीडियम स्कूल कुनकुरी, प्राइवेट डीएव्ही पब्लिक स्कूल कण्डोरा, शासकीय मीडिल स्कूल बासनताला, स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम नवीन आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल जशपुर, शासकीय केन्द्रीय विद्यालय जशपुर, शासकीय मीडिल स्कूल दुलदुला, संत मेरि गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल दुलदुला एवं शासकीय मीडिल स्कूल पसिया में शामिल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news