जशपुर

बुखार, उल्टी-दस्त से भाई-बहन की मौत, मां-बाप गंभीर, भर्ती
06-Aug-2022 4:43 PM
बुखार, उल्टी-दस्त से भाई-बहन की मौत, मां-बाप गंभीर, भर्ती

बीएमओ ने गांव में भेजी टीम, एसडीएम ने विभागों को किया अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अगस्त।
इन दिनों लगातार बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायत क्षेत्रों से आ रही है।  बगीचा विकास खण्ड के कुदमुरा में बुखार उल्टी-दस्त से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई है। बगीचा बीएमओ डॉ. सीआर भगत ने गांव में मेडिकल टीम रवाना करते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिया है। एसडीएम प्रताप विजय खेस्स ने स्वास्थ्य विभाग समेत विभागीय अमले को अलर्ट किया है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुदमुरा पतराटोली निवासी सूरज चौहान (9) वर्ष प्राशा कुदमुरा का छात्र था। उसे शुक्रवार को 12 बजे बुखार आया और दस्त शुरु हो गई। जिसके बाद उसके घर में उसकी दीदी सुभद्रा चौहान (11) व उसकी माता मंगरी बाई (35) व पिता भीमराम चौहान (38) को भी शाम से बुखार, दस्त की शिकायत हुई और तबीयत बिगड़ गई।

 

घर के अन्य दो लोग भी बीमार बताए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी बेटी सावित्री चौहान (15) वर्ष व भतीजा यज्ञकुमार चौहान भी बीमार हैं। गांव में फिलहाल किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत नहीं है।

 

मृतक भाई-बहन की मौत के बाद शव कुनकुरी के होलीक्रॉस अस्पताल के मच्र्युरी में रखा गया है, वहीं अन्य तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। एहतियातन बीएमओ बगीचा ने मेडिकल टीम कुदमुरा गांव रवाना किया है जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news