गरियाबंद

एसडीएम कार्यालय के घेराव में नवापारा के कार्यकर्ता हुए शामिल
06-Aug-2022 5:35 PM
एसडीएम कार्यालय के घेराव में नवापारा के कार्यकर्ता हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अगस्त।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर अभनपुर युवा मोर्चा के युवाओं के द्वारा बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। इस घेराव का मुख्य उद्देश्य वर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में जो युवाओं को लेकक घोषणा किये थे, वह अभी तक अधूरा है। 

अपने अधिकार की लड़ाई व रोजगार के झूठे आंकड़े के खिलाफ युवा मोर्चा ने जंगी प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया। उग्र आंदोलन के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा, अभनपुर के युवा साथियों ने भूपेश सरकार को अपने किए वादे को निभाने के लिए एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा तथा आने वाले समय में अगर अपनी मांग को पूर्ण नहीं करते हैं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ता 24 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे। आक्रोशित युवाओं ने पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेट को तोड़ दिया। 

उक्त आंदोलन में जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने कहा कि यह सरकार झूठे आंकड़े का खेल खेल रही है और युवाओं को अधिकार से वंचित कर रही है। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि यह सरकार लोगों के साथ सिर्फ धोखा कर रही है और अपने घोषणापत्र के विपरीत कार्य कर रही है। 

भाजपा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि यह सरकार गांव, गरीब व किसान को खून का आंसू रुला रही है। आज प्रत्येक युवा ठगा महसूस कर रहा है तथा आने वाले 2023 के चुनाव में सबक सिखाने को तैयार है। आज का युवा लबरा सरकार के वादाखिलाफी को समझ चुकी है। जिलाध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि वर्तमान वादाखिलाफी सरकार युवाओं का आवाज को नही दबा सकती तथा आने वाले चुनाव में युवामोर्चा कांग्रेस सरकार को बदलने को संकल्पित है। 

झूठ आंकड़ा पेश करके युवाओं को गुमराह कर रही है। उक्त आंदोलन में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला सह प्रभारी प्रहलाद रजक, हृदय राम साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला धु्रव, रानी पटेल, अन्नपूर्णा देवांगन, नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पारस मणि साहू, अनिल अग्रवाल, नारायण यादव, जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, परदेसी साहू, उत्पल साहू, नवल साहू, भाजयुमो उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, रिंकू चंद्राकर, गौरव शर्मा, रवि वर्मा, सिंटू जैन, भूपेंद्र सोनी, रेशम हुंदल, गुलशन साहू, वीरेंद्र साहू, भूषण सोना, योगेंद्र मंडावी, हितेश मंडाई, हेमलता साहू, बुधेश्वर साहू, चेतन साहू, रोहित साहू, कमल नारायण साहू, नरेंद्र साहू, प्रितेश,साहू, दीपक राजपूत, देवेंद्र सिंह, दीपक साहू, राजू रजक, अनुज राजपूत, ऐशवर्य गोयल, वीरेंद्र साहू, हेमंत चंद्राकर, चिंटू साहू, ज्ञानेश ठाकुर, मुकेश निषाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news