राजनांदगांव

दो जिलों के 9 सूने मकानों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
06-Aug-2022 5:56 PM
दो जिलों के 9 सूने मकानों में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

बेचने और खरीदने वाले आरोपी भी रिमांड पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
राजनंादगांव और बालोद जिले के सूने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
गिरोह सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे। वहीं चोरी की वारदातों की घटना को अंजाम देने अलग-अलग वाहनों का प्रयोग करते थे। पुलिस ने गिरोह के 5 आरोपी में 3 चोर, एक जेवर खपाने में मदद करने वाला सहित चोरी के गहनों को खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीबन 10 तोला सोना एवं ढ़ाई किलो चांदी के जेवरात बरामद किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त 3 नग दोपहिया वाहन एवं 5 नग मोबाइल जब्त की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुमका निवासी  प्रार्थी संतोष सिंह ने 12 जुलाई को घुमका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकान में ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य दस्तावेज कीमती करीबन 2 लाख 60 हजार रुपए को चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर घुमका थाना में दर्ज कराया गया। पुलिस टीम द्वारा दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मुखबीर से पता चला कि अटल आवास बैगापारा लखोली राजनंादगांव के 3 व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध है। तीनों घटना के बाद से खाने-पीने में अत्याधिक खर्च कर रहे हैं, जो पूर्व में भी अपराध कर चुक हैं। सूचना पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मनीष अमोरिया (23 वर्ष),  तोरण वैष्णव निवासी लखोली बैगापारा एवं रवि साहू तीनों निवासी लखोली बैगापारा बताया। पूछताछ में सभी ने घुमका में चोरी करना कबूल किया। साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन में सूने मकान में हुए कई चोरियों को करना स्वीकार किया।  

पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष ने बताया कि अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अर्जुन्दा जिला बालोद से लेकर घुमका, डोगरगढ़, चिचोला, खैरागढ़ छुईखदान, जालबांधा, राजनांदगांव, सोमनी, जालबांधा  एवं राजनांदगांव शहर तथा जिला राजनांदगांव से लगे जिला दुर्ग इत्यादि के गांवों में जा जाकर दिन के समय सूने घरों की रेकी कर ताला तोडक़र चोरी करते थे। आरोपियों द्वारा बालोद जिले के अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्रामों में चोरी की। 

गिरोह ने एक एक-डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव, बालोद जिला के अर्जुन्दा तथा सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोंगरगांव, चिचोला क्षेत्र में रेकी करते थे और सूने मकानों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के नगदी रकम को तीनों आपास में बांट लिया करते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के गहनों को मनीष अपने साले कन्हैया मरकाम को देता था जिसे कन्हैया देव सोनी मोती ज्वेलर्स दीवानपारा को फोन से संपर्क कर उसे बेचकर पैसे प्राप्त कर मनीष, तोरण और रवि को देता था। कुछ रकम माल खपाने के एवज में कन्हैया अपने पास रखता था। देव सोनी से प्राप्त करीबन 4.05 लाख रुपए सभी आरोपियों द्वारा आपस में बांट लिया जाता था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 3 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ व अग्रिम कार्रवाई के लिए 2 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news