महासमुन्द

अमृतसर से सोने के जेवर लेकर ट्रेन से छत्तीसगढ़ आया, किराए की गाड़ी लेकर ओडिशा गया, लौटते गिरफ्तार
06-Aug-2022 6:07 PM
अमृतसर से सोने के जेवर लेकर ट्रेन से छत्तीसगढ़ आया, किराए की गाड़ी लेकर ओडिशा गया, लौटते गिरफ्तार

एक अन्य साथी फॉरेस्ट नाका टेमरी के पास पकड़ाया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त।
अमृतसर पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति वहां से सोने के जेवरात लेकर ट्रेन से छत्तीसगढ़ आया और यहां किराए की गाड़ी लेकर अपने एक अन्य साथी के साथ ओडिशा की ओर बेचने गया। लौटते वक्त गुरूवार को फॉरेस्ट नाका टेमरी में उसकी कार रोककर पूछताछ की गई और मामला पुलिस के हाथ में आया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के अनुसार खरियाररोड की ओर से एक सफेद रंग की कार सीजी 04 एमजेड 7131 तेज रफ्तार से आ रही थी। टेमरी नाके के पास पुलिस के जवानों ने कार को रोका और सवार दोनों युवकों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को संदेह हुआ और कार की तलाशी ली। कार में काला रंग का बैग मिला। बैग से सोने के आभूषण कान की बाली, टॉप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी 16285 नग, गेहंू दाना 332 नग, चैन 1 नग, लॉकेट 423 नग कीमती करीबन 20 लाख रुपए के संबंध में दस्तावेज न होने पर जेवर व कार को जब्त कर लिया गया। वहीं कार सवार ईश्वर नगर टीटी रोड अमृतसर थाना सुल्तानविंड जिला अमृतसर पंजाब निवासी मनप्रीत सिंह व वाहन चालक मौदहापारा वार्ड.36 कल्लू गैरेज के बाजू रायपुर निवासी वहाजउद्दीन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी कार में सवार होकर ओडिशा से रायपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने जेवरात सहित कार को भी जब्त कर लिया है। 
मालूम हो कि महज एक दिन पहले महासमुंद पुलिस ने 251.900 किलोग्राम 1 करोड़ 54 लाख 14 हजार रुपए कीमती चांदी के जेवरात जब्त किए थे। पकड़े गए ये दोनों आरोपीे भी ओडिशा से रायपुर की ओर आ रहे थे। सोने वाले मामले में पुलिस ने अगामी कार्रवाई के लिए आईटी को सूचना दे दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news