महासमुन्द

पाटनदादर से सरेकेल तक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर संसदीय सचिव से मिले ग्रामीण
06-Aug-2022 6:12 PM
पाटनदादर से सरेकेल तक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर संसदीय सचिव से मिले ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त।
ग्राम पंचायत सरेकेल के आश्रित ग्राम पाटनदादर के ग्रामीणों ने कल शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पाटनदादर से सरेकेल पहुंच मार्ग निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जल्द ही इस दिशा में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।

शुक्रवार को जनपद सदस्य कुंती कमलेश ध्रुव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सरेकेल सरपंच रागनी दीवान, कमलेश ध्रुव, गायत्री बाई, बिरसिंग ध्रुव, प्रेम सिंह ध्रुव, भोजराज साहू, बेदराम साहू, कल्याण सिंग, शिव प्रसाद ध्रुव, पुनीत राम, रेवाराम, श्रवण कुमार, मोती सागर, अंजोर ध्रुव, अरख राम ध्रुव, अमरूलाल ध्रुव, किशनलाल बरिहा, जीवनलाल बरिहा, लोकनाथ ध्रुव, मानसिंग ध्रुव, लखन बरिहा, विजय बरिहा,  सावंत ध्रुव, अगहन ध्रुव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंच कर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को जानकारी दी कि पाटनदादर से सरेकेल मार्ग जर्जर स्थिति में हैं। इस मार्ग से आवाजाही में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो स्थिति बदतर हो जाती है। कई बार इस दिशा में जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने पाटनदादर से सरेकेल मार्ग मार्ग निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मार्ग निर्माण की दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news