महासमुन्द

महाविद्यालयों में पहले चरण के प्रवेश का अंतिम तिथि समाप्त
06-Aug-2022 6:17 PM
महाविद्यालयों में पहले चरण के प्रवेश का  अंतिम तिथि समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त।
जिले के महाविद्यालयों में पहले चरण के प्रवेश का अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गया है। निर्धारित समय.सीमा तक सूची में आए नाम वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया देर शाम तक महाविद्यालयों में चली। पहली मेरिट सूची बाद अब 8  अगस्त को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। इसमें बचे सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 16 अगस्त तक प्रवेश होगा। तीसरे चरण के लिए अभी कोई दिशा.निर्देश नहीं आया है। 

माता कर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश देवांगन ने बताया कि महाविद्यालय में दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में महाविद्यालयों की सीटें भरती हंै। क्योंकि पहली सूची में छात्र-छात्राएं कई महाविद्यालयों का नाम भरते हैं। लेकिन मनचाहा स्थान पर नाम आने पर वहीं प्रवेश लेते हैं। बता दें कि महासमुंद शहर में महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए पहली पसंद है। इसलिए पहले यहां प्रवेश लेते हैं इसके बाद बची छात्राएं कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं।

जानकारी अनुसार कन्या महाविद्यालय में पहले जारी प्रवेश की मेरिट सूची में केवल 10 प्रतिशत यानी बीए, बीएससी व बीकॉम में 10.10 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है। पूरी सीट खाली है। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में लगभग प्रवेश हो चुका है। कुछ ही सीटें खाली हैं, वो दूसरे चरण में प्रवेश लेंगे। इस कॉलेज की सीट भरने के बाद छात्राएं कन्या महाविद्यालय में प्रवेश लेंगे। कर्मा कन्या महाविद्यालय में बीए के लिए 456, बीएसी के लिए 500 और बीकॉम के लिए 158 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news