रायगढ़

वर्दी ने फिर दिखाई मानवता, महिला को मिला नया जीवन, बरसों से बिछड़े भाई को भी मिलाया
06-Aug-2022 7:06 PM
वर्दी ने फिर दिखाई मानवता, महिला को मिला नया जीवन,  बरसों से बिछड़े भाई को भी मिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त।
यूं तो आम जनता के बीच पुलिस के कई चेहरे सामने आते हैं, जहां कहीं पुलिस के द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप हो या फिर अपराधियों को संरक्षण देने तक की शिकायत आम बात होती है। लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी होते हैं, जिनके सराहनीय कार्य से आम जन में पुलिस विभाग की छवि काफी अच्छी बन जाती है।

एक वृद्ध महिला कुछ समय से बीमार चल रही थी। आज उसकी तबियत अधिक बिगडऩे की जानकारी जैसे ही नगर कोतवाल मनीष नागर को हुई वे बिना समय गंवाये मौके पर पहुंचे और उस वृद्ध महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर भर्ती कराया। वृद्धा के तबियत में सुधार होने के बाद उसने रोते हुए मनीष नागर से कहा कि उनकी एक आखरी इच्छा है कि वह अपने बिछड़े हुए भाई से एक बार मिलना चाहती है। जिसके बाद श्री नागर पूरी ताकत झोंकते हुए वृद्धा के बिछड़े हुए भाई को महज चार घंटों में ही ढूंढ निकालते हुए वृद्धा महिला तक अस्पताल पहुंचाया। वृद्धा महिला कई साल बाद अपने भाई को देख भावुक तो जरूर हुई मगर मनीष के इस सराहनीय पहल से वृद्धा के चेहरे पर काफी अर्से बाद मुस्कान लौट आई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news