बलौदा बाजार

ठेलकी के ग्रामीणों एवं विहिप बजरंगदल ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
06-Aug-2022 7:20 PM
ठेलकी के ग्रामीणों एवं विहिप बजरंगदल ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 6 अगस्त।
बलौदाबाजार से आठ किलोमीटर दूर ग्राम ठेलकी में दशहरा मैदान के लिए सुरक्षित भूमि में निर्माण कार्य न  कर प्रसव भवन के लिए प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य कराने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के नाम अपर कलेक्टर को ठेलकी के ग्रामीणों एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की ग्राम ठेलकी कार्यकारिणी ने ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रशासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत चिकित्सालय के लिए आबंटित भूमि जिसमे कि कुछ लोगों का अवैधकब्जा है एवं उसपर अवैध निर्माण कराकर रह रहे हैं उसे छोडक़र ग्रामीणों द्वारा पिछले 70 वर्षों से दशहरा उत्सव एवं अन्य धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जगह को जिसमे बरसों पुराना श्री राम चौरा है और ग्राम ठेलकी ही नही आस पास के ग्रामीणों के भी आस्था का केंद्र है उसपर प्रशासन अस्पताल का विस्तार करना चाहता है जो की पूर्णत: अनुचित है ग्रामीणों ने कहा की हम प्रशासन से दशहरा मैदान में निर्माण कार्य ना करने एवं अस्पताल भवन के लिए  प्रस्तावित भूमि में अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हटाकर उक्त स्थल में भवन निर्माण की मांग करते हैं। 

ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, ग्राम ठेलकी सरपंच गिरेन्द्र वर्मा, पंच हेमलाल वर्मा, त्रिलोचन सेन, हेमराम ध्रुव, बजरंगदल ग्राम संयोजक उमेश निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news