कोण्डागांव

सैकड़ों कावडिय़े श्रृंगीऋषि सिहावा के लिए रवाना, सोमवार को करेंगे जलाभिषेक
06-Aug-2022 9:17 PM
सैकड़ों कावडिय़े श्रृंगीऋषि सिहावा के लिए रवाना, सोमवार को करेंगे जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  6 अगस्त।
  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मजदूर हमाल संघ एवं बोल बम समिति केशकाल के तत्वावधान में हजारों कावड़ यात्रियों का दल सिहावा स्थित शिवधाम श्रृंगीऋषि के लिए रवाना हो गए हैं। यह सभी कावड़ यात्री सोमवार को नदी में स्नान कर जल लेकर 70 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर केशकाल के गोबरहीन पहुंचेंगे। जहां बड़े ही भव्यता के साथ भगवान शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा। इस वर्ष कावड़ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
 
ज्ञात हो कि विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बोल बम कावड़ यात्रा के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे थे, लेकिन इस वर्ष की सामान्य स्थिति को देखते हुए मजदूर हमाल संघ एवं बोल बम समिति केशकाल के द्वारा बड़े ही भव्य रूप से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। शनिवार को केशकाल से निकले कावडिय़ों के दल में केशकाल, खालेमुरवेंड, धनोरा, बहिगांव समेत अन्य गांव के लगभग 1200-1300 कावड़ यात्री शामिल हुए।

कावड़ यात्री संतोष नाग व प्रवीण कुमार ने बताया कि हम प्रतिवर्ष सावन में केशकाल से सिहावा जाते हैं। जहां से पैदल वापसी के दौरान सभी शिवभक्त डीजे की धुन व बोलबम के नारों के साथ थिरकते हुए  वापस आते हैं। जिसमें हमें अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news