बीजापुर

मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ी बेरोजगारी - सिद्दीकी
06-Aug-2022 9:29 PM
मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ी बेरोजगारी - सिद्दीकी

बीजापुर, 6 अगस्त। पांच लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार देने व 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के भूपेश सरकार के वायदे को याद दिलाते हुए भाजयुमो ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसका पलटवार करते हुए बीजापुर जिला युवा कांग्रेस ने देश के बेरोजगार युवकों को हर साल दो करोड़ रोजगार व प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा घोषणा पत्र में करने वाली केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कई आरोप लगाये हैं।

बीजापुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज सिद्दीकी ने बयान जारी कर भाजपा व केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा व मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवा बेरोजगारों को प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने व प्रत्येक के खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। बल्कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बीते 45 सालों में सबसे ज्यादा इन दिनों देश में बेरोजगारी है। देश में लगातार पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में हो रही बेतहासा वृद्धि से आमजन त्रस्त है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज ने आगे कहा है कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने वाले भाजपा के लोग आज रोजगार की मांग किस मुहं से कर रहे हैं। मोदी सरकार की वादाखिलाफी से देश की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो लोगों के बीच जाकर झूठ जुमलों से गुमराह करने का काम करती हैं।

जबकि हकीकत में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में बेरोजगारी का दर 1 फीसदी से भी कम हैं, जो ऐतिहासिक रिकार्ड हैं। वहीं दूसरी तरफ देश में बेरोजगारी का दर भाजपा की मोदी सरकार के नेतृत्व में बढक़र दहाई से भी पार कर गया हैं। इस सच्चाई को भाजयुमो देश को बताये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news