जशपुर

मोहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, शांति बनाए रखने की अपील
07-Aug-2022 1:28 PM
 मोहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, शांति बनाए रखने की अपील

मोहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 अगस्त। 
सिटी कोतवाली में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार और एसडीएम बालेश्वर भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही मुस्लिम समुदाय के सदस्य और आदिवासी समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे। दोनों समाज के बीच विशेष चर्चा की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से त्यौहार के दिन शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की गई। बैठक में एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही गई। सर्वप्रथम मुस्लिम समुदाय से चर्चा करते हुए मोहर्रम त्यौहार के बारे में चर्चा की गई। जिसमें त्यौहार के दिन 9 अगस्त को निकलने वाली जुलूस और अखाड़ा के संबंध में व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई।

परंपरा से सदर ने अवगत कराया

इस दरमियान मुस्लिम समुदाय के सदर महबूब अंसारी ने एसडीएम और एसडीओपी को त्यौहार  मनाए जाने की परंपरा से अवगत कराया और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांग रखी। एसडीओपी और एसडीएम ने मोहर्रम की तैयारी को लेकर पूरी व्यवस्था देने की बात कही, एसडीएम ने कहा  कि आप सौहार्दपूर्ण शांति के साथ त्यौहार मनाएं और सभी का सम्मान करें।

झंडा को लेकर खास निर्देश

 एसडीएम बालेश्वर भगत ने सर्व आदिवासी समुदाय से आए लोगों को शांति समिति की बैठक में कहां कि विश्व आदिवासी दिवस और मोहर्रम का त्यौहार एक साथ 9 अगस्त को त्यौहार मनाया जाना है। इसलिए  दोनों धर्म के लोग एक दूसरे को सहयोग करते हुए सौहार्दपूर्ण शांति के साथ त्यौहार मनाए। एसडीएम ने यह भी कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासी वर्ग के लोग एक झंडा तीर कमान का ही उपयोग करें अलग अलग झंडा ना लगाएं, क्योंकि विभिन्न प्रकार के झंडों का उपयोग किए जाने से विभिनता पैदा होती है। और विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए सर्व आदिवासी की समानता का परिचय देते हुए एकरूपता बनाए रखने के लिए एक ही झंडे का उपयोग करें। दोनों समुदायों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news