बलौदा बाजार

अब 299 रुपए में होगा 10 लाख का बीमा
07-Aug-2022 2:08 PM
अब 299 रुपए में होगा 10 लाख का बीमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अगस्त।
डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है।

बलौदाबाजार आज के दौर में इंश्योरेंस काफी जरूरी हो गया है, लेकिन महंगे प्रीमियम की वजह से कई बार देखा जाता है कि लोग इंश्योरेंस कराने से बचते हैं। इसी को देखते हुए डाक विभाग का इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष समूह दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है जिसमें वर्ष में महज 299 और 399 के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 1000000 का बीमा होगा 1 साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। 


इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है पोस्ट मास्टर यादव ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा एआईजी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 10 से 65 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगा। 
इसके तहत दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता पैरालाइड होने पर 1000000 का कवर मिलेगा साथ ही इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु 60000 तक का आईपीडी खर्च और ओपीडी में 30000 तक का क्लेम मिलेगा 399 के बीमा प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना का 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक का खर्च मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news