रायगढ़

अमृत मिशन का काम अधूरा, जल आवर्धन में आया फाल्ट, पानी को तरस रहे लोग
07-Aug-2022 6:14 PM
अमृत मिशन का काम अधूरा, जल आवर्धन में आया फाल्ट, पानी को तरस रहे लोग

शहर के वार्ड नंबर 28 बोईरदादर क्षेत्र में विकराल हो रही समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त। 
शहर में अमृत मिशन का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में अब भी कई इलाकों में पुराने जल आवर्धन योजना के तहत ही पानी मिल रहा है। ऐसे में अगर जल आवर्धन से भी पानी न मिले तो क्षेत्रवासियों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

शहर के बोईरदादर क्षेत्र में ऐसी ही समस्या निर्मित हो गई है जिससे लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि शिकायत किये जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुधार कार्य नहीं करा सके हैं। नगर निगम में हर दूसरे दिन पानी के समस्या की शिकायत मिलती है। चाहे वह अमृत मिशन के पाइप लाइन में लीकेज आने की हो या फिर जलापूर्ति होने के साथ ही दो माह का बिल भेजने की बात हो, नगर निगम की व्यवस्था से आमजनों की मुश्किलें बढ़ी हुई है।

नगर निगम ने अप्रैल माह से पूरे शहर में अमृत मिशन के तहत जलापूर्ति शुरू कर दिये जाने की बात कही थी मगर आज तीन माह बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। अब भी कई क्षेत्रों में मेन पाइप लाइन को अमृत मिशन से नहीं जोड़ा जा सका है। ऐसे में उन इलाकों में पुराने जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन से ही जलापूर्ति की जा रही है। वार्ड नंबर 48 बोईरदादर क्षेत्र भी इसमें शामिल है। यहां भी अब तक पूरी तरह से अमृत मिशन का काम पूरा नहीं हो सका है और जल आवर्धन से पानी मिल रहा है मगर गुरुवार शाम से उन्हें यह पानी भी मिलना बंद हो गया है क्योंकि जल आवर्धन के पाइप लाइन में फाल्ट आ गया है।

इससे क्षेत्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं क्योंकि अमृत मिशन का काम शुरू करने के बाद नगर निगम ने इस क्षेत्र के बोर को भी बंद कर दिया है। ऐसे में यहां के लोगों के घरों में पानी पहुंचने का एकमात्र जरिया अभी जल आवर्धन की पाइप लाइन ही है। अब उसमें भी गुरुवार शाम से जलापूर्ति बंद हो जाने से लोगों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस क्षेत्र में अधिकांश लोग नौकरीपेशा हैं। सुबह निकलने के बाद शाम रात को घर पहुंचते हैं। ऐसे में गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह को भी पानी की सप्लाई नहीं होने से उन्हें खासी दिक्कतें हो रही हैं।

जीओ फाइवर ने शहर की बिगाड़ी हालत
बताया जाता है कि जल आवर्धन की पाइप लाइन में यह दिक्कत जिओ फाइवर के लिए बिछाये जा रहे केबल के कारण आयी है। सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रोड के मोड़ पर जिओ फाइवर के केबल बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। इसी के चलते पाइप लाइन में लीकेज की समस्या आ गई और जलापूर्ति बाधित हो गई है। इससे पहले भी भानुप्रताप कालोनी में जिओ फाईवर तार बिछाने खोदे जा रहे गड्ढे के दौरान पाईप लाईन में लिकेज आ जाने के कारण क्षेत्र के लोगों का सप्ताह भर से अधिक समय तक पानी की समस्या से जूझना पड़ा था।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news