गरियाबंद

विकास मोटर्स में हार्वेस्टर किसान सम्मेलन
07-Aug-2022 6:27 PM
विकास मोटर्स में हार्वेस्टर किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अगस्त।
राजिम के प्रतिष्ठित विकास मोटर्स में हार्वेस्टर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। 
जॉन डियर ट्रैक्टर के गरियाबंद जिला के डीलर विकास मोटर्स के प्रोपराइटर श्याम अग्रवाल, विकास अग्रवाल एवं आकाश अग्रवाल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जॉन डीयर कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों को ट्रेक्टस सम्बंधित अनेको जानकारी दी, जिससे किसान कृषि के क्षेत्र में लाभान्वित हो सके। इसमें जॉन डियर ट्रैक्टर के द्वारा निर्मित सेल्फ कंबाइन हार्वेस्टर एवं ट्रैक्टर द्वारा चलित हार्वेस्टर के बारे में विस्तृत जानकारी कंपनी के अधिकारी कौशिक जी द्वारा दी गई। 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में जॉन डियर ट्रैक्टर कृषकों की पहली पसंद बन चुकी है। उत्तम तकनीकी एवं उच्च क्वालिटी के होने के कारण गरियाबंद जिला में भी जॉन डियर ट्रैक्टर की अच्छी मांग है। जॉन डियर ट्रैक्टर से रोटावेटर थ्रेसर एवं अनेक कृषि उपकरण भी चलते हैं। इसमें हार्वेस्टर की मांग सबसे ज्यादा है। विकास मोटर्स के संचालक श्याम अग्रवाल ने बताया कि खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है। किसान तेजी के साथ कृषि को ओर रूख कर रहे हैं। ऐसे में यह आयोजन करने का मकसद क्षेत्र के किसानों को एडवांस टेक्नोलॉजी और सुविधाओं के बारे में जानकारी देना था। अभी सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इसकी जानकारी भी इस कार्यक्रम में दिया गया। 

डीलर श्याम अग्रवाल ने बताया कि ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में जॉन डियरएक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। दुनियाभर में जॉन डियर ट्रैक्टर अग्रणी कंपनी है। जॉन डियर किसानों का लोकप्रिय ट्रैक्टर है। अपने तकनीक और टिकाऊ होने के कारण इस ट्रैक्टर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। पूरे भारत के साथ छत्तीसगढ़ में भी सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से जॉन डियर ट्रैक्टर का ही नाम है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के किसान जॉन डियर ट्रैक्टर लेकर बहुत ही संतुष्ट हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news