महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में पोस्टर-रंगोली स्पर्धा
07-Aug-2022 6:29 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में पोस्टर-रंगोली स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज महासमुंद में कल 6 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य डा. अनुसुइया अग्रवाल एवं जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की पुरुष एवं महिला इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आकर्षित करने वाली रंगोली का निर्माण किया गया। इसी तरह तिरंगा अभियान से संबंधित महाविद्यालय की इकाई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न विचारों का सम्मिश्रण देखने को मिला।

इस प्रतियोगिता में रंगोली में जो प्रतिभागी सम्मिलित हुए उसमें से दुर्गा साहू प्रथम स्थान पर, तुलसी नेगी द्वितीय स्थान पर एवं रागिनी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जो विद्यार्थी पोस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए उसमें प्रथम स्थान पर भुवनेश्वर भील प्रथम, स्थान पर, पूर्णिमा साहू द्वितीय स्थान पर,रंजना साहू तृतीय स्थान पर रहीं। जीतने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य एवम जिला संगठक के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय की संस्कृतिक समिति का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उक्त अवसर पर डॉ. ई पी चेलक, डा. दुर्गावती भारतीय, सीमा रानी प्रधान, सरस्वती सेठ, रेणुका साहू, सोहदरा यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमनी साहू, पूर्णिमा साहू, रोशनी राजपूत, मनीषा कोसरे, खुशी साहू, रिया चंद्राकर, डॉली चंद्राकर, दुर्गा साहू, शीतल साहू, शालिनी साहू समेत 50 स्वयंसेवक उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news