बीजापुर

शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन ग्रामीण की नक्सल-हत्या
07-Aug-2022 6:45 PM
शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन ग्रामीण की नक्सल-हत्या

साल भर पहले सोमडू का किया था अपहरण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 अगस्त। एक साल पहले नक्सलियों के चंगुल से बचकर निकलकर आये ग्रामीण की बीती रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ हैं। लेकिन पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या किये जाने की बात कही जा रही हैं। 

शनिवार को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का अंतिम दिन था। इसी रात को तकरीबन 11 बजे उसूर थाना क्षेत्र के गलगम में नक्सलियों ने इत्तागुड़ा निवासी माड़वी सोमडू की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। रात में खाना खाने के बाद जब माड़वी सोमडू सो रहा था। तभी रात में दर्जन भर नक्सली आ धमके और उसे अपने साथ उठा कर घर से दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। एसडीओपी आवापल्ली तिलेश्वर यादव ने बताया कि माड़वी सोमडू का पिछला साल नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। वहां से वे भागकर आ गया था। तब से सोमडू अपने गांव इत्तागुड़ा में न रहकर वह अपने भाई के ससुराल गलगम में रहता था। एसडीओपी यादव ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news