धमतरी

ट्रेंचिंग ग्राउंड का ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, अमानत राशि राजसात, चैन माउंटेन मशीन-2 ट्रैक्टर जब्त
07-Aug-2022 6:47 PM
ट्रेंचिंग ग्राउंड का ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, अमानत राशि राजसात, चैन माउंटेन मशीन-2 ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त।
शहर में निकलने वाले कचरे के निपटान के लिए 1.31 करोड़ रुपए में ठेका भिलाई के एक ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन उसने पूरा काम नहीं किया। इस मामले में नगर निगम प्रशासन ने उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इससे निगम के अन्य ठेकेदारों में हडक़ंप मच गया हैं।

शहर में रोजाना करीब 25 टन कचरा निकलता हैं। इसमें गीला और सूखा कचरा दोनों हैं। पिछले कई सालों से यहां कचरे का निपटान नहीं होने के कारण ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे का पहाड़ बन गया हैं। इस समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन ने कचरे का निपटान करने के लिए 22 मार्च 2021 में भिलाई की पीवी रमन रिसाली नामक कंपनी को 1 करोड़ 31 लाख रुपए में ठेका दिया था। दानीटोला ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप कचरे को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 4 महीने में निपटान करना था, लेकिन इस कंपनी के ठेकेदार ने महज 10 फीसदी काम करने के बाद काम बंद कर दिया। काम शुरू करने के लिए नोटिस भी दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

आयुक्त ने आदेश जारी कर यह कहा
निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने 4 अगस्त को आदेश जारी रिसाली भिलाई के ठेकेदार वीपी रमन से कहा कि 22 मार्च 2021 को कचरे के निष्पादन के लिए आपको काम दिया था। कार्य अनुबंध अनुसार एनजीटी के निर्देश अनुसार 4 माह में काम पूरा करने का समय निर्धारित था, लेकिन अब तक लिगेसी वेस्ट निष्पादन का काम नहीं हुआ। अनुबंध व कार्यादेश अनुसार काम को पूरा करने का समय खत्म हो गया। लगातार कई बार नोटिस जारी किया। इसके बावजूद काम नहीं किया गया। 6 जुलाई 2022 को निगम कार्यालय में उपस्थित होकर आपके द्वारा माह सितंबर 2022 तक काम पूरा करने की सहमति दी गई थी। अभी 8 से 10त्न काम किया है। 14 जुलाई से काम बंद है, जो अनुबंध शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। कार्य पूरा नहीं करने से एनटीजी के निर्देश के अनुपालन में शासन द्वारा स्वीकृत महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब हो गया। इसलिए आपके फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर अमानत राशि 1 लाख रुपए को राजसात किया जाता है। साथ ही आपके द्वारा स्थापित मशीन, कार्य में संलग्न चैन माउंटेन एवं 2 ट्रैक्टर जब्त किया जाता है।

निगरानी नहीं होने से हुई समस्या
निगम के पास कचरा रखने 2 मैदान है। इसमें एक महिमा सागर वार्ड में व दूसरा सोरिद वार्ड में है। दोनों ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का ढेर है। टेंडर की शर्तों के मुताबिक वर्क ऑर्डर होने के बाद 4 महीने यानी अगस्त में काम खत्म करना था। अफसरों की मिलीभगत से यह समस्या हुई। ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर को समाप्त करके अगस्त तक समतल करके वापस निगम प्रशासन को जमीन सौंपनी थी। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के बाद 1.31 करोड़ का टेंडर हुआ था। केंद्र सरकार द्वारा बजट दिया है।

फिर से करेंगे टेंडर- आयुक्त
निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि रिस्क एंड कास्ट पर पुन निविदा आमंत्रित कर ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का निष्पादन कराया जाएगा। फिर से निविदा से काम की लागत में होने वाली बढ़ोत्तरी की राशि, जब्त वाहन और मशीन बेचने से वसूली की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news