धमतरी

दो स्कूल के दो शिक्षक दो साल से नदारद क्यों..?
07-Aug-2022 6:51 PM
दो स्कूल के दो शिक्षक दो साल से नदारद क्यों..?

महिला सभापति की जगह पति हुआ बैठक में शामिल कुरुद जनपद सामान्य सभा में सदस्यों ने उठाया सवाल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अगस्त।
जनपद की सामान्य सभा इस बार काफी हंगामेदार रही। एक महिला सदस्य की अनुपस्थिति में उसका पति बैठक में शामिल हुआ। विपक्षी सदस्यों ने शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, वन, पीएचई, जलसंसाधन, कृषि विभाग की सिलसिले वार शिकायतें गिना, अधिकारी एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को पानी पीने को मजबूर कर दिया। 

जनपद पंचायत कुरूद के सभा हाल में 5 अगस्त को अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता में देर शाम तक चली समान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्य लोकेश साहू, सुनिल गायकवाड़, पुरुषोत्तम सिन्हा ने सवाल उठाया कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्या हर बैठक में उठाते हैं, लेकिन शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई इसका पालन प्रतिवेदन आज तक हमें नहीं मिला। सिंधौरी के जनपद सदस्य थानूराम साहू ने वन विभाग के अधिकारी से पूछा कि ऑक्सीजोन में लगाएं गये पौधों की सांस चल रही है या नहीं ? 

शिक्षाधिकारी से कहा कि आप निरीक्षण में जाते नहीं ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था का बूरा हाल है, बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तक, ड्रेस एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखने वाला कोई नहीं है। चर्रा के दुलेश्वर धुर्व ने ग्राम नारी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षकों के दो साल से नदारद रहने का मामला उठाते हुए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए  उनकी जगह दुसरे शिक्षक नियुक्त करने की मांग रखी। चटौद की हंसकुमारी, कठौली की तामेश्वरी साहू ने रासायनिक खाद की तंगी, जैविक खाद की गुणवत्ता और वजन में गड़बड़ी के लिए कृषि विभाग से सवाल किया।

बैठक में सत्ता पक्ष के सदस्यो ने भी अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया जिस पर जल संसाधन विभाग को नहर नाली क्रमांक 8 एवं 9 की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से वर्ष 2021-22 में  हैण्डपम्प सुधार, पेयजल उपलब्धता के लिए वाहन किराया में खर्च राशि की जानकारी मांगी गई है। लोक निर्माण विभाग से मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत बनी सडक़ों एवं भैसमुण्डी हाईस्कूल पहुंच मार्ग, कृषि कार्यालय चरमुडिय़ा के पास सडक़ निर्माण की जांच करने कहा गया। वन विभाग के कामों से अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, एवं सदस्यों ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी से ऑक्सीजोन योजना अंतर्गत विगत 2 वर्षों में कराये गए सभी कार्यों का प्रतिवेदन मंगा है। इसके अलावा आरईएस, विधुत, पशु चिकित्सा,उद्यानिकी, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य आदि विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई। 

बैठक में उपाध्यक्ष जानसिंग यादव कांति साहू, रविंद्र साहू, धनेश्वरी साहू, हुमेंद्र गजेंद्र, संतोष साहू, चंद्रलता कोसले, गीता धु्रव, धनेश्वरी यादव, धरमीन साहू, टिकेश्वरी मारकंडे, गौकरण साहू, सीईओ जीआर यादव, एफएम कोया, राजेश पांडे, एमडी कनौजे, पवन धुर्व, रोहित पांडेय,एसके कोसरे, एमआर डहरे, पीएस गजेंद्र, बीएस पैकरा, एपी दीवान, रेणुका साहू, राकेश धु्रव आदि जनपद सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे। अंत में अध्यक्ष शारदा साहू ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में लिए गए निर्णय पर कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन की जानकारी अगली बैठक से 5 दिन पहले जनपद सीईओ के पास जमा करा दें। महिला सभापति परमेश्वरी साहू की अनुपस्थिति में उसका पति महेंद्र के बैठक में भाग लेने संबंधी सवाल पर सीईओ श्री यादव का कहना है कि बाकी जनपद सदस्यों ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई इस लिए मैं भी चुप रहा, अब आगे से ऐसा नहीं होगा।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news