महासमुन्द

खेत जोताई को लेकर मारपीट: 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
07-Aug-2022 7:18 PM
खेत जोताई को लेकर मारपीट: 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महासमुंद, 7 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी में खेत जोताई की बात को लेकर एक व्यक्ति को 9 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित 9 के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुर्मी पारा महासमुंद के तोषण चंद्राकर 27 जुलाई को ग्राम चोरभठ्ठी अपने हिस्से के बंटवारा भूमि को देखने गए थे। उनके पिता को 22 साल पहले बंटवारे में मिला था। प्रार्थी वहां पहुंचा तो देखा कि कुर्मी पारा निवासी सिमरन चंद्राकर करीब 8-10 लडके को लेकर हिस्से बंटवारे के खेत में ट्रैक्टर चलवा रही थी। मना करने पर प्रार्थी एवं ऋषभ, लक्की एवं नितिन चारों से हाथ एवं मुक्का से मारपीट की तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से खत्म कर देने की बात कहीं। इसी बीच प्रार्थी का भाई अरविंद चंद्राकर महासमुंंद से ग्राम चौरभठ्ठी मौके पर पहुंचा। अरविंद चंद्राकर से भी सिमरन के लोगों ने  मारपीट की।  

इस दौरान प्रार्थी के सोने का चैन गायब हो गया। आरोपी में से एक व्यक्ति ने चाकू निकाल कर आरोपी सिमरन के साथ आए। निखिल अग्रवाल, इमरान मेमन, अनमोल चंद्राकर, फलेश साहू, विरेन्द्र साहू, स्पर्श लाल, पिंटू खन्ना एवं रोहित मिली ने मारपीट की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news