बस्तर

ईमानदारी आज भी जिंदा है...
07-Aug-2022 7:23 PM
ईमानदारी आज भी जिंदा है...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त।
आमतौर पर देखा जाता है कि किसी की गुमी हुई चीज यदि किसी को मिल जाए तो वह अपना समझ के रख लेता है लेकिन जगदलपुर के लोगों ने गुम सामान लौटाने की कई मिसालें पेश की है। इसी तरह एक मामला देखने को मिला है।

जगदलपुर बालाजी वार्ड की रहने वाली शीला नेताम किसी काम से झनकार टाकिज चौक गई हुई थी, तभी उनकी नजर एक छोटे से बैग पर पड़ी जिस पर ज्वेलर्स लिखा हुआ था। महिला ने अपनी गाड़ी रोकी और उस को उठाया और खोलकर देखा उस बैग में दो सोने की झुमका था. उन्होंने इधर-उधर देखा इसके बाद वह सीधे कोतवाली थाने पहुंचकर थाना प्रभारी एमन साहू को पूरा वाक्य बताया व झुमका वाला बैग थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया।

कुछ ही देर बाद जिस महिला का सामान घुमा था वह भी कोतवाली थाना पहुंच गई ,और उस महिला ने थाना प्रभारी को आपबीती बात बताई। उन्होंने उस महिला को वह सोने का झुमका दिखाया तो वह पहचान गई। तब थाना प्रभारी ने शीला नेताम को बुलवाया और उन्हीं के हाथ से सोने के झुमके उस महिला को वापस दिलाया। गुमा हुआ सोना पाते ही महिला के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

गुम हुए झुमका पाने के बाद शांतिनगर निवासी शीतल श्रीवास्तव ने बस्तर पुलिस के साथ थाना प्रभारी एमन साहू व शीला नेताम को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news