धमतरी

खो-खो में दंतेवाड़ा, राइफल शूटिंग में धमतरी के खिलाडिय़ों का दबदबा
07-Aug-2022 7:31 PM
खो-खो में दंतेवाड़ा, राइफल शूटिंग में धमतरी के खिलाडिय़ों का दबदबा

 केवि में 3 दिवसीय संभागीय खो-खो और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 अगस्त।
केंद्रीय विद्यालय धमतरी में कराई गई 3 दिवसीय 51वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हो गई। प्रतियोगिता में 8 जिले के 141 खिलाड़ी शामिल हुए। खो-खो में दंतेवाड़ा व राइफल शूटिंग में धमतरी के खिलाडिय़ों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता 4 से 6 अगस्त तक हुई।

खेल शिक्षक एसके पांडेय ने बताया कि खो-खो बालक अंडर-17 में 9 टीम शामिल हुई। केवि दंतेवाड़ा प्रथम, केवि क्रमांक-1 रायपुर प्रथम पाली द्वितीय, केवि मनेन्द्रगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो बालक अंडर-14 में 2 टीम आई थी, जिसमें केवि अंबिकापुर प्रथम, केवि कुरुद द्वितीय स्थान पर रही। 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल शूटिंग अंडर-14 बालक वर्ग में पुष्कर साहू केवि धमतरी प्रथम स्थान, अंडर-14 बालिका वर्ग में स्वास्तिका सिंह केवि धमतरी प्रथम, प्रकृति श्रीवास्तव केवि धमतरी द्वितीय और देवानतीका सेन केवी धमतरी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 बालक वर्ग में तुषार टेंभुरकर केवि धमतरी प्रथम स्थान पर रहा। अंडर-19 बालक वर्ग में हर्षल मेश्राम केवि धमतरी प्रथम, पूरब वर्मा केवि धमतरी द्वितीय और आशुतोष सोनी केवि क्रमांक-1 रायपुर प्रथम पाली तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में काजल साहू केवि धमतरी प्रथम और अनुष्का जैन केवि धमतरी द्वितीय स्थान पर रही। 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल शूटिंग अंडर-14 बालक वर्ग में कृष्णा कश्यप केवि क्रमांक-1 रायपुर द्वितीय पाली प्रथम, अंडर-17 बालक वर्ग में मानस कन्नौजे केवि क्रमांक-2 रायपुर प्रथम और विभोर डागा केवि क्रमांक-2 रायपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में दियांश देवांगन केवि रायगढ़ प्रथम स्थान, तथा अंडर-19 बालिक वर्ग में शीतल कौर केवि धमतरी प्रथम स्थान पर रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एसएस धुर्वे प्राचार्य केवि धमतरी थे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बरकरार रखने निरंतर अभ्यास और प्रयास करते रहना होगा। सफल न होने वाले प्रतिभागियों को भी आत्म विश्वास बढ़ाकर कठिन परिश्रम करने प्रेरित किया। विशेष अतिथि शारदा शरण प्राचार्य केवि कुरूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश देवांगन ने किया। इस मौके पर प्रखर श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, शैलेंद्र सिन्हा, मोती साहू, उमेश निर्मलकर, हेमलाल सिन्हा, संदीप सिन्हा, हेमंत चक्रधारी, हेमसिंग पटेल, पीएल साहू, संजय पवार, पवन वर्मा, बीआर यादव, रीमन देवांगन, प्रदीप रावत, कविता, योगिता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news