राजनांदगांव

आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं में लापरवाही न बरतें चिकित्सक, सुविधाएं दुरुस्त हों : छन्नी
07-Aug-2022 7:35 PM
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं में लापरवाही न बरतें चिकित्सक, सुविधाएं दुरुस्त हों : छन्नी

अस्पताल प्रबंधन का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के निर्देश पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया की जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जीवनदीप समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विधायक श्रीमती साहू ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के संबंध में कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छुरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपास के ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा और ड्यूटी डॉक्टरों की मौजूदगी में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 से बचाव हेतु प्रीकॉशन डोज भी लगवाया। शनिवार को आयोजित बैठक में विधायक छन्नी साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, बीएमओ चंद्रशेखर वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव, जनपद सदस्य सुमन साहू, लादूराम तुमरेकी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

विधायक श्रीमती साहू ने ड्यूटी डॉक्टरों को समय पर उपस्थित रहने और इमरजेंसी सेवा में तत्काल हॉस्पिटल पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही हाट बाजार योजना में संलग्न चिकित्सकों से अतिरिक्त सेवा लेने के संदर्भ में उन्होंने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है।

विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के लिए बीएमओ को आदेशित किया। 
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को हिदायत देते सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार के लिए निर्देशित किया। बैठक पश्चात विधायक साहू ने सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के साथ अस्पताल प्रबंधन का जायजा लिया और मरीजों की हालचाल जाना। इसी बीच विधायक ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु समस्त स्टाफ को सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने की बात कही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news