राजनांदगांव

सर्व समाज व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
07-Aug-2022 7:43 PM
सर्व समाज व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
जिला प्रशासन और यूनिसेफ के तत्वावधान में कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज की जनजागरूकता के लिए राजनांदगांव नगर निगम टाउन हॉल में सर्व समाज व जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई। जिसमें नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के साथ सीपीएम अनामिका और महिला बाल विकास से सीडीपीओ रीना ठाकुर के साथ एनएसएस जिला प्रमुख सुरेश पटेल, जिला संगठक रेडक्रास से प्रदीप शर्मा, स्काउट गाइड से मयुख श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड जैसी महामारी का सामना हम सभी ने साथ मिलकर किया और बुरा वक्त भी देखा। आज भी यह महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, इसके लिए शासन ने टीकाकरण के प्रथम व द्वितीय डोज के बाद बूस्टर डोज आ गया है। जिसके लिए सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। सभी को मिलकर बूस्टर डोज लगाने इस अभियान को गति प्रदान करना है। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए वृहद रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए सर्व समाज व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसके लिए प्रथम टीकाकरण का 102 प्रतिशत, द्वितीय का 92 प्रतिशत व बूस्टर का 15 प्रतिशत ही लगा है। जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यूनिसेफ जिला प्रमुख अभिनय सिंह ठाकुर ने बताया कि समाज प्रमुख और संस्था और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किस तरह से कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज को 100 प्रतिशत किया जा सकता है। साथ ही रोको टोको अभियान में काम कर रहे स्वयंसेवकों के द्वारा कोविड में किए गए कार्य के बारे जानकारी दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news