सरगुजा

शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखकर मोहर्रम-विश्व आदिवासी दिवस मनाने के निर्देश
07-Aug-2022 9:17 PM
शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखकर मोहर्रम-विश्व आदिवासी दिवस मनाने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,7 अगस्त।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में समस्त आयोजन समितियों की बैठक रक्षित केंद्र अंबिकापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित की गई।

बैठक में शामिल सभी कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों को आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के संबंध में बाइक रैली, पैदल रैली एवं सम्मलेन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर तय समय के अनुसार रैली एवं सम्मेलन का आयोजन पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में मोहर्रम जुलूस के लिए कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम करने जुलूस समय पर निकालने, आलम की ऊंचाई 20 फीट से अधिक ना करने, और आलम में हरे बांस का प्रयोग( करेंट से जनहानि ना हो) नहीं करने एवं छोटे बच्चों से घातक करतब या ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग नहीं करने हेतु कमेटीयों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए।

जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने के भी निर्देश जारी किए गए एवं सभी कमेटियों द्वारा उक्त निर्देशों के संबंध में सहमति जाहिर की गई एवं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news