रायगढ़

वाहन में सराई चिरान की तस्करी, दो पकड़ाए
07-Aug-2022 10:04 PM
वाहन में सराई चिरान की तस्करी, दो पकड़ाए

रायगढ़, 7 अगस्त। मुखबिर की सूचना पर खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने मौहापाली चौक बायपास रोड खरसिया पर खड़ी  डस्टर वाहन में सरई लकड़ी का पल्ला लोड है, लकड़ी को गाड़ी में रखकर दो व्यक्ति लकड़ी बेचने के लिए आसपास ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ बाईपास रोड पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया चैकी पुलिस टीम के हत्थे चढ़े एक व्यक्ति अपना नाम धनेश भारद्वाज पिता मयाराम भारद्वाज उम्र 30 साल निवासी भिखमपुरा सारंगढ़ हाल मुकाम नवापारा थाना छाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लच्छन सतनामी पिता साधराम शांडिल्य उम्र 31 साल निवासी सारसमार थाना छाल बताया लकड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर लच्छन बताया कि उसने गांव के जंगल से सरई पेड़ को काटकर लकड़ी का पल्ला चिरान बनाकर ग्राम सारसमार जंगल में छिपाकर रखा था और लकड़ी को बिक्री के लिए धनेश भारद्वाज से बात कर उसके डस्टर वाहन में लेकर खरसिया बिक्री के लिए लाए थे। दोनों के कब्जे से वाहन में लोड 22 नग सराई लकड़ी का चिरान कीमती करें 14,800 एवं पुरानी डस्टर वाहन सीजी 13 डब्ल्यू 2864 कीमत 5 लाख रुपए जुमला 5,14,800 का जब्त किया गया। दोनों के कथनों से सराई लकड़ी चोरी की संपत्ति के संदेह पर डस्टर वाहन मय चिरान धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जप्त कर माल वन परीक्षेत्र अधिकारी खरसिया के सुपुर्द अग्रिम कार्यवाही के लिए दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news