बीजापुर

मलेरिया की जद में ट्राइबल के आश्रम, 9 वें दिन एक और छात्र की मौत
07-Aug-2022 10:14 PM
मलेरिया की जद में ट्राइबल के आश्रम, 9 वें दिन एक और छात्र की मौत

बीजापुर, 7 अगस्त। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम इन दिनों मलेरिया की चपेट में हैं। भैरमगढ़ ब्लाक के तामोडी आश्रम में मलेरिया से हुई एक छात्र की मौत के नौवें दिन उसूर ब्लाक के संयुक्त आश्रम बासागुड़ा में अध्यनरत एक और छात्र की मौत मलेरिया से हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक  उसूर ब्लाक के बासागुड़ा से महज 10 किलोमीटर दूर सारकेगुड़ा में विस्थापित संयुक्त बालक आश्रम बासागुड़ा में अध्यनरत तीसरी कक्षा का छात्र मोडियम देवा उम्र 10 पिता सन्नू निवासी डल्ला एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। उसका बासागुड़ा अस्पताल में उपचार कराया गया। इसके बाद परिजन आश्रम से छात्र देवा की छुट्टी लेकर उसे गांव डल्ला ले गये थे। वहां तबियत अचानक बिगडने पर उसे शनिवार को बासागुड़ा अस्पताल लाया गया। गंभीर अवस्था में उसे यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह 6 बजे छात्र देवा ने दम तोड़ दिया।
सिविल सर्जन अभय सिंह तोमर ने बताया कि छात्र को गंभीर अवस्था में बासागुड़ा से रेफर कर जब यहां लाया गया था, तो उस वक्त छात्र बेहोशी की हालत में था। काफी कोशिश के बाद भी छात्र को नहीं बचाया जा सका और  रविवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई। सीएस ने बताया कि छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। वहीं उसूर ब्लाक के मंडल संयोजक सत्यम पुनेम ने बताया कि परिजन छात्र का शव गृह ग्राम डल्ला ले जाने के लिए रवाना हुए हैं। वहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news