बिलासपुर

जमीन में दबाकर रखे थे गहने, फिर भी हाथ साफ कर दिया चोरों ने
08-Aug-2022 2:01 PM
जमीन में दबाकर रखे थे गहने, फिर भी हाथ साफ कर दिया चोरों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 अगस्त।
कमाने खाने के लिए दूसरे राज्य गए एक मजदूर के घर चोरों ने धावा बोला और जमीन पर गड़ा कर रखा चांदी का जेवर पार कर दिया। चोरों ने बक्से में रखे रुपये भी उड़ा दिए।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के देवरी की है। मजदूर रामायण शिकारी और अपनी पत्नी के साथ हर साल दूसरे राज्य चला जाता है। इस बार भी अनूपपुर गया था। बीते माह पास में रहने वाली उसकी मां ने फोन करके उसे खबर की कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर बक्से 3500 रुपये गायब है। मजदूर ने अपनी मां की जरूरत के लिए ये रुपये रखे थे। वहां से मजदूर ने चोरी पर अफसोस किया और मां से कहा कि दूसरा ताला लगा दे। तीन दिन पहले वह घर लौटा तो  नया ताला लगा मिला। जब भीतर घुसा तो यह देखकर दंग रह गया कि उसके 10 तोला चांदी के गहने भी गायब हैं, जो उसने मिट्टी खोदकर जमीन पर दबा दी थी। चोर ने मिट्टी खोदकर गहने पार कर दिए थे। उसने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पतासाजी में लगी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news