महासमुन्द

करणी कृपा स्टील प्लांट के विरोध में सत्याग्रह का 165वां दिन
08-Aug-2022 2:24 PM
 करणी कृपा स्टील प्लांट के विरोध में सत्याग्रह का 165वां दिन

आंदोलन ने समर्पित एवं अनुशासित रहकर छत्तीसगढ़ में रचा इतिहास-अशोक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अगस्त
। हाइवे में स्थित खैरझिटी, कौंवाझर, मालीडीह के कृषि भूमि, वन भूमि, गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है। आज अखंड सत्याग्रह के 165वें दिन बरसात एवं खेती बाड़ी की व्यस्तता के पश्चात भी लगभग 155  किसान जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया।
 

आज सत्याग्रह के 165वें दिन किसान मोर्चा द्वारा सत्याग्रह स्थल पर विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसका मोर्चा महिला किसानों ने संभाला था। विशाल भंडारा प्रसादी में बस, ट्रैक्टर, कार,काँवरिया हजारों किसान शामिल हुए।

इस अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू,तारेंद्र यादव उप सरपंच,नंदलाल सिन्हा,उदयराम चंद्राकर,बिषरू सिन्हा,लखन जलक्षत्री,रमेश विश्वकर्मा,राधबाई सिन्हा,कांति साहू, ललीता सिन्हा,मीरा ध्रुव सरपंच, डिगेश्वरी चंद्राकर,गणेशीया ध्रुव आदि ने किया।

अखण्ड सत्याग्रह में शामिल किसानों को प्रदेश किसान नेता इंजी. अशोक ताम्रकार, वेगेंद्र सोनवेर, डॉ. पंचराम सोनी,अशोक कश्यप, छन्नू साहू, श्रीधर चंद्राकर,रघुनन्दन साहू, चैनुराम साहू,रूपसिंह निषाद, अलखराम साहू,नंदलाल पटेल, अवधराम साहू आदि ने संबोधित किया।

सत्याग्रह सभा ने शामिल सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए प्रदेश किसान नेता इंजी.अशोक ताम्रकार ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि सत्याग्रह के 165वें दिन किसान मोर्चा द्वारा सत्याग्रह स्थल पर सावन सोमवार के उपलक्ष्य में कांवर यात्रियों एवं अन्य यात्रियों के लिए हाईवे महादेव में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि खैरझिटी नेशनल हाईवे में किसानों का अखण्ड सत्याग्रह को 5 माह से अधिक हो गया। यह आंदोलन अपने उद्देश्य के लिए समर्पित एवं अनुशासित रहकर छत्तीसगढ़ में एक इतिहास रच दिया है।

वेगेंद्र सोनवेर ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पॉवर प्लांट के सभी गैर कानूनी कार्यवाही का पर्दाफाश करने में किसान मोर्चा सफल रहा है। उद्योगपति और उनके दलालों को जबाब देते नहीं बन रहा है।
छन्नू साहू ने ओजस्वी कविता पाठ करके जोशीला नारा से पूरा इलाका को गुंजायमान कर दिया। श्रीधर चंद्राकर ने कहा कि पेट्रोलियम विभाग का पाइप लाइन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के बीच से गुजरा है किसी भी हालत में यह उद्योग चालू हो ही नहीं सकता।

 डॉ. पंचराम सोनी ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के जितने भी सलाहकार और दलाल हैं वे केवल पैसे के भूखे हैं। चाहे उद्योग चालू हो या ना हो इससे उन लोगों को कोई मतलब नहीं है।
चैनुराम साहू ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का निर्माण शासकीय जमीनों में हो रहा है। उसे किसान तोड़ कर बोली बोलने का रास्ता खोला है, अब जीतने नौकरशाह कमीशन के लालच में संरक्षण दे रहे हैं अब उन्हीं के हाथों  से तोडऩे के लिए किसान विवश करेंगे।

 राधबाई सिन्हा ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पॉवर प्लांट के मालिकगण चारों ओर से कानून के गिरफ्त में आ गए हैं। प्लांट किसी भी हालत में नहीं बन सकता।
सत्याग्रह सभा को अशोक कश्यप, रघुनन्दन साहू,रूपसिंग निषाद, अवधराम साहू,अलखराम साहू, नंदलाल पटेल,श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर,मीरा ध्रुव,ललीता सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news