बलौदा बाजार

चोरी के जेवर खरीदे, रायगढ़ का सराफा कारोबारी बंदी, जेवर बरामद
08-Aug-2022 2:27 PM
चोरी के जेवर खरीदे, रायगढ़ का सराफा कारोबारी बंदी,  जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 8 अगस्त।
थाना सरसीवा अंतर्गत ग्राम बिलासपुर में मई में घटित चोरी की एक वारदात में चोरी के आरोपी द्वारा दिए गए बयान के पश्चात चोरी के सोने चांदी के जेवरात खरीदने के आरोपी तथा अमेरा ज्वेलर्स रायगढ़ के संचालक को थाना सरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस के अनुसार 18 मई 2022 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई  कि 11 मई की मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुस कर अलमारी का ताला तोडक़र नकद रकम 19700 एवं सोने चांदी के जेवरात कुल कीमत सहित 37000 को चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर धारा 457 380 411 34 के आरोपी शिवकुमार साहू निवासी ग्राम बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

 पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लेने पर उक्त अपराधी में चोरी गए सोना चांदी के जेवरात को अमेरा ज्वेलर्स रायगढ़ में बेचने की जानकारी दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं आरोपी का न्यायालय में प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी शिवकुमार साहू को पुलिस स्टाफ के साथ रायगढ़ भेजा गया। आरोपी द्वारा अरोरा ज्वेलर्स रायगढ़ में शिव कुमार साहू को जेवरात बेचने की जानकारी देने पर ज्वेलर्स दुकान के मालिक से पूछताछ करने एवं आरोपी वारीस अरोरा ( 30) डिमरापुर थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ ने जेवरात शिवकुमार साहू से खरीदना स्वीकार किया।

जेवरात को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news