बलौदा बाजार

नहर की सफाई नहीं, खेतों में नहीं पहुंच रहा पूरा पानी
08-Aug-2022 3:02 PM
नहर की सफाई नहीं, खेतों में नहीं पहुंच रहा पूरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 8 अगस्त।
ग्राम गदहीडीह से कारी और कारी से मुंडा के बीच नहर की साफ सफाई नहीं होने से नहर जाम है। नहर के दोनों ओर घास फूस व बेशर्म के पौधे बड़ी मात्रा में उग गए हैं, जिसके कारण पानी की रफ्तार धीमी हो गई है। खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

किसानों का कहना है कि गत 15 दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को धान की फसल के लिए पानी की सख्त जरूरत है। ऐसे में नहर के दोनों किनारे बड़ी मात्रा में उग गए घास फूस और बेशर्म को काटकर सफाई करने पर पानी की धार तेज हो सकती है, जिससे खेतों तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा, किंतु संबंधित विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विदित हो कि बड़े नहर गधहाडीह से कारी और कारी से मुंडा के बीच में पक्की नहर लाइनिंग कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, इसके कारण नहर के आसपास बसे लोगों के द्वारा घरों और दुकानों से निकलने वाला कचरा हुआ कोई भी कार्यक्रम में उपयोग में लाए पत्तल पॉलीथिन आदि नहर में फेंका जाता है, वहीं गर्मी के दिनों में सफाई नहीं होने से नहर जाम हो गया है, इससे निचले स्तर के गांव में नहर का पानी कम जा रहा है।
किसानों ने शीघ्र ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से नहर के अंदर बड़ी मात्रा में उप गए घास फूस और बेशर्म की कटाई कर साफ सफाई करने की मांग की है

करवाई जाएगी सफाई
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अनुभवी अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिरमौर ने कहा कि शीघ्र ही कर्मचारियों को भेजकर साफ सफाई करने के लिए बोलता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news