धमतरी

प्रखर, पूजा को आईएएस और ईशु को मिला आईपीएस
08-Aug-2022 3:03 PM
प्रखर, पूजा को आईएएस और ईशु को मिला आईपीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 अगस्त।
यूपीएससी की परीक्षा पास कर वर्ष 2021 में चयनित धमतरी के प्रखर चंद्राकर एवं पूजा साहू को आईएएस के लिए चुना गया है। ये दोनों ओबीसी वर्ग से आते हैं। दोनों भविष्य में कलेक्टर बनेंगे। अनारक्षित वर्ग से आने वाले ईशु अग्रवाल को आइपीएस सर्विस मिली हैं। वे एसपी बनेंगे। ट्रेनिंग के बाद उन्हें कैडर दिया जाएगा।

पंचवटी कॉलोनी निवासी एवं जिला कलेक्ट्रेट में चुनाव सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ ओमप्रकाश चंद्राकर के पुत्र प्रखर चंद्राकर ने यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 102 रैंक प्राप्त की थी। एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री हासिल कर गेट की परीक्षा दी। जिसमें उन्होंने उत्तीर्ण होने के बाद एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर नौकरी की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रेलवे विभाग में इंजीनियर की नौकरी के लिए परीक्षा दी। संबलपुर ओडिशा में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ रहते हुए यूपीएससी की तैयारी की। 102 वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा परिणाम आने के दो माह बाद सर्विस अलॉट हुआ। प्रखर को आईएएस मिला है।

धमतरी जिले के मगरलोड के भैंसमंडी निवासी सेवानिवृत्त बीईओ एनआर साहू की पुत्री पूजा साहू को यूपीएससी एग्जाम में 199 रैंक प्राप्त हुआ। पूजा साहू ने एनआइटी रायपुर में बायो मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। ओबीसी केटेगरी के कारण उन्हें आईएएस सर्विस एलाट हुआ।

धमतरी के शांति कालोनी निवासी विजय अग्रवाल के सुपुत्र ईशु अग्रवाल को 81 रैंक मिलने के बाद जनरल केटेगिरी के कारण उन्हें आईपीएस सर्विस एलाट हुआ। ईशु अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के बाद भी तीन साल तक यूपीएससी की तैयारी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news