जशपुर

हमर तिरंगा-कांवड़ यात्रा में शामिल हुए जशपुर विधायक
08-Aug-2022 3:06 PM
हमर तिरंगा-कांवड़ यात्रा में शामिल हुए जशपुर विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 अगस्त।
बगीचा. सावन के पावन महीने में विश्वभर में भगवान शिवजी और मां पार्वती की धूमधाम से पूजा आराधना कर मंगल कामना की जा रही है इस पावन अवसर पर अराध्य देव भगवान भोलेनाथ जी को प्रसन्न करने भक्त कांवर के लोटे में पानी भरकर पैदल यात्रा कर शिवलिंग में जल चढ़ा कर मंगल कामना करते है।

इसी तारतम्य में सावन महीने के अंतिम सोमवार को जशपुर विधानसभा क्षेत्र के बगीचा स्थित राजपुरी जल प्रपात शिव मन्दिर धाम से बड़ी संख्या में महिला भक्त कांवडिय़ों ने अपने अपने हाथों व कांवर में लोटे में जल भरकर हाथों में तिरंगा लिए पैदल कांवर यात्रा अहिनमंडा धाम तक यात्रा निकाली । इस अनोखी कांवर तिरंगा यात्रा की चर्चा पूरे नगर में हो रही है । कांवर यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं, बहनें,बच्चे शामिल थे।

यात्रा में विधायक हुए शामिल
इस यात्रा में जशपुर विधायक  विनय भगत के शामिल होने से सभी महिला भक्त कांवड़ीयों में जबरजस्त उत्साह और उमंग देखा गया। विधायक विनय भगत ने स्वयं कांवर यात्रा की और कांवर यात्रा में महिला कांवडिया भक्तों के साथ - साथ विधायक भी झूमते नाचते गाते दिखे। महिला भक्तों ने विधायक विनय भगत की तारीफ करते हुए कहा की हमारे बीच सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के युवा विधायक शामिल हुए। जिसके कारण हम काफी उत्साहित मिला यह कांवड़ यात्रा हमेशा के लिए यादगार हो गया। जिसे हम कभी नही भूल पायेंगे।

कांवर यात्रा और तिरंगा यात्रा में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया, कांग्रेस पदाधिकारी बबलू पाण्डेय, शोभा सिन्हा, शोभापति, यूथ कांग्रेस महासचिव रंजीत यादव, यूथ कांग्रेस विवेकानंद दास, सरपंच रोहितास भगत, विकास यादव, दुर्गेश वर्मा, अनिल यादव, राजेन्द्र गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में भक्त और आमजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news