रायगढ़

हत्या के फरार आरोपियों को सरंक्षण, गया जेल
08-Aug-2022 3:09 PM
हत्या के फरार आरोपियों को सरंक्षण, गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अगस्त।
गत 06 जुलाई  को थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा थाने के मर्ग धारा 174 के मृतक बीरूदास पिता कांशीदास उम्र 19 वर्ष साकिन बालपुर की मर्ग जांच पर आरोपी चिंकी  ऊर्फ  प्रशांत, दीप कुर्रे, गिरजा व अन्य पर हत्या तथा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से नामजद आरोपी तथा उनके साथी गांव, घर से फरार हैं, कोसीर पुलिस लगातार फरार आरोपियों के घर व रिस्तेदारों के घर दबिश देकर पतासाजी कर रही है। इसी दरम्यान कोसीर पुलिस ने फरार दो आरोपी चिंकी ऊर्फ प्रशांत तथा दीप कुर्रे को घर में संरक्षण देने वाले उसके रिस्तेदार निरंजन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी निरंजन बंजारे दोनों आरोपियों और घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार को घर में छिपाकर रखा गया था। मुखबिर सूचना पर 06 अगस्त को पुलिस निरंजन के घर दबिश दिया गया, कुछ देर पहले ही आरोपी अपने घर से दोनों को भगा दिया था। पुलिस आरोपी निरंजन के घर से वैगन आर कार को बरामद कर जप्त किया गया है।

सीएचसी सारंगढ में ईलाज के दौरान बीरूदास की मृत्यु दिनांक 29-06-22 को हुआ है। सारंगढ़ पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पोस्टमार्डम कराया गया है, पीएम रिपोर्ट में मृतक बीरूदास की मृत्यु हेड इंजुरी एवं अंदरूनी चोट से शॉक लगने से मृत्यु होना लेख है तथा घटना में घायलों के चोटों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।  मर्ग जांच पर घटना के घायल एवं साक्षी बताये कि मारपीट वाली घटना के 08-10 दिन पहले ग्राम सिंघनपुर के दो लडके मोटर सायकल पर एक लडक़ी के साथ कोसीर तरफ जा रहे थे जिन्हें ग्राम रक्सा का बंटी उर्फ सूर्या भारद्वाज और उसके दोस्त देखे थे। उसी दौरान लडक़ों में बहस झगड़ा हुआ था।

29 जून को बंटी अपने साथी तिलकू उर्फ उमेश साहू के साथ कोसीर गुरूजी कम्पलेक्स के पास सेलून में बाल कटवाने गया था, जहां सिंघनपुर के वहीं दोनों लडके बंटी को पहचानकर पुरानी घटना को लेकर गाली गलौज करने लगे और अपने साथियों को मोबाइल पर कॉल कर बुलाये। झगड़ा बढ़ता देख बंटी भी अपने और साथियों को कॉल कर मौके पर बुलाया। कुछ लोग झगड़ा को शांत कराये जिसके बाद मारपीट करने वाले चिंकी  ऊर्फ  प्रशांत वेगनआर क्रं0 सीजी 13 एबी 1991 में रक्सा जा रहे बंटी और उसके साथियों का पीछा कर उनके मोटर सायकल को डंडा से मारे और उनका पीछा कर रक्सा पहुंचे, जहां  मुक्तिधाम के पास रात्रि करीब 9 बजे बंटी और उसके साथियों को जान से मारने के लिये चिंकी  ऊर्फ  प्रशांत अपने वेगनआर को उनके उपर चढा दिया। वेगनआर की ठोकर से बीरूदास महंत, लोकेश बनज , विजय राव, प्रवीण श्रीवास घायल हो गये थे तथा उनका मोटर सायकल पैशन प्रो क्षतिग्रस्त हो गया, घायलों को डायल 112 द्वारा सीएचसी सारगढ़ ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ ईलाज दौरान बीरूदास महंत दिनांक 29.06.22 के रात्रि फौत हो गया। आरोपियों पर धारा 302, 307, 34 प्च्ब् के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी निरंजन बंजारे पिता मंगता राम बंजारे उम्र 55 वर्ष निवासी जुनवानी नवापारा थाना भटगांव जिला बलौदा बाजार घटना 29 जून से अपने बेटी नाती दीप कुर्रे और चिंकी उर्फ प्रशांत को संरक्षण देकर घटना में प्रयुक्त वाहन वैगनआर सीजी 13 एबी 1991 के साथ अपने घर में छुपा कर रखा था। 06 अगस्त को कोसीर पुलिस दबिश देने पर आरोपी निरंजन बंजारे दोनों आरोपियों को भगा दिया गया। आरोपी के कब्जे में रखे घटना में प्रयुक्त वैगनआर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी निरंजन बंजारे के कृत्य पर प्रकरण में धारा 212, 201, 34 भादवि विस्तार कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपियों के मिलने के सम्भावित हर ठिकानों पर कोसीर टीआई रूप नारायण साय के नेतृत्व में पुलिस की दबिश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news