राजनांदगांव

समाज का सामुदायिक और शाला भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
08-Aug-2022 3:20 PM
समाज का सामुदायिक और शाला भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। 
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किरगाहाटोला में आदिवासी कंवर समाज के सामुदायिक भवन का एवं ग्राम टिपानगढ़ में प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन रविवार सुबह क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि  हम सबको सर्व समाज को आगे लाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समुदायिक भवन व्यक्तिगत किसी समाज का नहीं होता, इसे सर्व समाज के उपयोग लाया जाना चाहिए। जिससे सभी के कार्य संपन्न हो सके और सभी वर्ग को इसका लाभ मिल सके। गांव के गणमान्य नागरिकों को और आम जनता को सभी जनप्रतिनिधियों का हमेशा सहयोग करना चाहिए, ताकि और अधिक ऊर्जा के साथ क्षेत्र के विकास की नई गाथा गड़ी जा सके और हम अपने क्षेत्र को एक नई पहचान दे सकें। इस मौके पर बीते दिनों सडक़ दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के परिवारों को तीन-तीन हजार रुपए की जनसंपर्क राशि देने की घोषणा विधायक श्रीमती साहू ने की।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, वरिष्ठ कांग्रेसी राजू सिन्हा, बैशाखू राम, कलीराम, धीरा कंवर, देवकुमार सिन्हा, परसराम साहू, सरपंच कुंजल चंद्रवंशी, उपसरपंच हरीश सिन्हा, पूर्व सरपंच, तुलसीराम मंडावी, सुखदेव चंद्रवंशी, प्रकाश मोटघरे, खेमिन भाई, किर्तनलाल, कन्हैया लाल, कुमारी बाई, चेतन लाल, कमलेश्वर, रामभरोसा पडौती सहित अन्य लोग शामिल थे।

टिपानगढ़ में प्राथमिक शाला भवन के भूमिपूजन अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि गांव में शिक्षा का संचार अत्यंत आवश्यक है। सभी को संगठित रहना जरूरी है। छात्र ही भविष्य में आगे आकर देश व् क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विधायक ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे हम सब खुद का और समाज का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। चौदह लाख बीस हजार की लागत से निर्मित होने वाले इस भवन के भूमिपूजन के अवसर पर ज्ञानेश्वरी साहू सरपंच, जागेश्वर साहू, उपसरपंच भोजकुंवर, सीता बाई, रूपलाल, चंदन साहू, कजला बाई, कुमलेश्वरी बाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news