महासमुन्द

स्कूली बच्चों ने झांकी के साथ 108 फीट लंबी कांवर यात्रा निकाली
08-Aug-2022 3:37 PM
स्कूली बच्चों ने झांकी के साथ 108 फीट लंबी कांवर यात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा , 8 अगस्त।
सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर  के भैया बहनों द्बारा आज सावन के अंतिम सोमवार दिनांक 8 अगस्त को  108 फ़ीट लंबी कांवर यात्रा निकाली गई।  आज सुबह से नगरवासी सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा जीवंत झांकी के साथ कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। 108 फ़ीट लंबी कांवड़ को कुल 51 भैया बहनों ने उठाया था।इस कांवड़ में जल चढ़ाने वाले भैया बहनों एवम आचार्य दीदियों ने गंगा जल को लोटे में रख कर बंधा था।यह यात्रा सशिम विद्यालय से श्रद्धाभाव  से निकल कर थानेश्वर महादेव मंदिर पहुची जहां पूजन कर शिवलिंग में जल अर्पण किया गया।

बच्चों ने निकाली जीवंत झांकी
इस दौरान विद्यालत के बच्चों द्वारा आकर्षक जीवंत झांकी निकाली जिनमे शिव जी की बारात निकाली और भूत प्रेत बने नन्हे भैया बहन बारात में शिव भजन की धुन में नाचते दिखाई दिए।इस झांकी का नगरवासियों ने जमकर आनन्द उठाया।

जगह-जगह स्वागत
सुबह 9 बजे विद्यालय से कांवर यात्रा निकली जो  गार्डन चौक,बागबाहरा मार्ग,बस स्टैंड, जिला सहकारी बैंक मार्ग से सीधा थानेश्वर महादेव मंदिर पहुची जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया गया।
इसके पूर्व विद्यालय में कांवर उठाने के पूर्व पूरे श्रद्धा से कांवड़ की पूजा कर थानेश्वर महादेव में जल अर्पण का संकल्प लिया गया।

इस यात्रा में पुलिस प्रशासन का भी शोभायात्रा के लिए विशेष सहयोग रहा इस भव्य शोभायात्रा में विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक विद्यालय समिति के पदाधिकारी गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे।कांवर यात्रा प्रभारी वरिष्ठ आचार्य टेकलाल जगत ने कांवड़ यात्रा में मीले सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, समिति सदस्यों सहित सभी पालकों का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news