जान्जगीर-चाम्पा

नहर फूटने से जांजगीर में 100 एकड़ फसल चौपट, दर्जन भर घरों सहित सडक़ मैदान में पानी घुसा
08-Aug-2022 4:21 PM
नहर फूटने से जांजगीर में 100 एकड़ फसल चौपट, दर्जन भर घरों सहित सडक़ मैदान में पानी घुसा

सप्ताह भर पहले सिंचाई अधिकारी देखकर गए थे, पर कोई कदम नहीं उठाया गया, मुआवजे की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 8 अगस्त।
जिले के पामगढ़ के समीप बारगांव में नहर फूटने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में लबालब पानी भर गया है, जिससे फसल चौपट हो गई है। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना पहले ही दे दी थी लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बांगो बांध से नहरों में पानी छोड़ा गया था। इससे नहर लबालब चल रहे हैं। कई जगहों पर नहर लाइन जर्जर होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है।

गांव में रविवार शाम से नहर फूट जाने के कारण खेत, सडक़, मैदान और घरों में पानी घुसा हुआ है। ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले जल संसाधन विभाग को नहर से पानी रिसने की जानकारी दी थी। इसके बाद कुछ इंजीनियर मौके पर पहुंचे लेकिन देखकर लौट गए। अब जब नहर फूट गया है अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश फिर की जा रही है लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला।  

इस समय भी 8-10 घरों में नहर से पानी आकर घुसा हुआ है। घर में रखे अनाज और अन्य सामान भींगकर खराब हो गए हैं। इन घरों में चूल्हा भी नहीं जल पाया है। बारगांव के सरपंच सहित भाजपा नेताओं ने तत्काल पीडि़तों को राहत पहुंचाने और उन्हें हुई क्षत्ति का मुआवजा देने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news